17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेता रामेश्वर डूडी ने मुख्यमंत्री राजे के बीकानेर दौरे के बारे में बोला कुछ ऐसा

राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी ने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के बीकानेर दौरे को कागजी और फिजूलखर्ची वाला बताया ।

2 min read
Google source verification
Rameshwar Dudi

Rameshwar Dudi

बीकानेर. राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी ने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के बीकानेर दौरे को कागजी और फिजूलखर्ची वाला बताया । उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के पैसों को राज्य सरकार पानी के तरह बहा रही है, जबकि प्रदेश में बेरोजगारी, आपराधिक घटनाओं, उद्योगों की उपेक्षा तथा भ्रष्टाचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं ।

डूडी ने शनिवार को यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से कहा कि बीकानेर शहर में चार साल में कोई विकास कार्य नहीं हुआ। डूडी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रदेश लगातार बीमारू प्रदेश की श्रेणी में आ रहा है । कांग्रेस कार्यकाल में शुरू की गई नि:शुल्क दवा तथा मनरेगा योजना को सरकार ने ठण्डे बस्ते में डाल दिया है । अस्पताल में दवाइयां सौ से एक सौ पचास तरह की मिल रही है, जबकि कांग्रेस ने ६११ तरह की नि:शुल्क दवाइयां शुरू की थी । भामाशाह योजना के लाभान्वित कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं ।


मुख्यमंत्री के नाम पर प्रतिक्रिया से इनकार

नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने कहा कि सरकार ने अभी तक अतिवृष्टि के नुकसान का आकलन तक नहीं करवाया है। पार्टी में मुख्यमंत्री के चेहरे पर पूछे एक सवाल के बीच में ही उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया देने इनकार कर दिया।

डूडी ने बीकानेर में ऊन उद्योग की उपेक्षा, बिजली तंत्र को निजी हाथों में सौंपने, आपराधिक घटनाएं बढऩे पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को बढ़ा-चढ़ा कर बताया जा रहा है, जबकि धरातल पर सरकार से हर वर्ग परेशान है। जयपुर में हुए प्रधानमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम को भी उन्होंने फिजूल खर्चे की श्रेणी में बताया ।

इस अवसर पर देहात कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, जिला प्रमुख सुशील सींवर, शहर जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत, कांग्रेस नेता मकसूद अहमद, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष जावेद पडि़हार आदि उपस्थित थे।