
महाजन. सेना की दक्षिण-पश्चिमी कमान की ओर से विश्व स्तरीय ट्रेनिंग नोड के रूप में विकसित की गई महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के आस-पास संदिग्ध गतिविधियां बढऩे से खुफिया एजेंसियां सक्रिय है। सोमवार शाम रेंज के नॉर्थ कैम्प में घुसने का प्रयास कर रहे पांच हथियारबन्द युवकों को दबोचने के बाद रेंज की सुरक्षा को लेकर सेना सक्रिय हो गई है।
गौरतलब है कि इस फायरिंग रेंज में वर्षभर सेना की विभिन्न गतिविधियां संचालित होती है। रेंज में पिछले पांच-सात साल में अमेरिका, यूके, फ्रंास, रूस सहित कई देशों के साथ भारतीय सेना ने संयुक्त युद्धाभ्यास को अंजाम दिया है। कुछ समय से रेंज के आस-पास संदिग्ध व्यक्तियों के नजर आने, एरिया से सटे गांवों में ग्रामीणों के पास पाकिस्तान व अन्य जगह से फोन आने तथा सेना के मूवमेंट के बारे में पूछताछ करने के कारण मामला गम्भीर बन रहा है।
खुफिया एजेंसी हुई सतर्क
सोमवार को रेंज के नॉर्थ कैम्प में कार सहित घुस रहे हथियारबन्द पांच युवकों को सैनिकों ने पीछाकर दबोच तो लिया लेकिन इस वारदात के बाद सेना की खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई है। नॉर्थ कैम्प के खुफिया अधिकारियों सहित सूरतगढ़ व दिल्ली तक के अधिकारी मामले को गम्भीर मानकर जांच-पड़ताल में जुटे है।
पकड़े गए पांचों संदिग्धों की पहचान
फायरिंग रेंज में घुसने का प्रयास करते पकड़े गए पांचों संदिग्धों की पहचान पीपरली रोड सीकर निवासी मुकेश कुमार व हरिलाल, बेरूपुर सीकर निवासी श्रवण कुमार, कटराथल सीकर निवासी अनिल कुमार व सीकर निवासी देवेश पारीख के रूप में हुई है। सेना के साथ राजियासर पुलिस ने मंगलवार को भी पकड़े गए युवकों से गहन पूछताछ की।
सड़क कार्यों का शिलान्यास
महाजन. कृषि मंडी द्वारा 85 लाख की लागत से स्वीकृत खारी से करणीसर बीकान सड़क व 2 करोड़ 28 लाख की लागत से कुजटी से सहजरासर होते हुए कालू तक 19 किमी सड़क कार्य का शिलान्यास भाजपा नेता सुमित गोदारा ने समारोह पूर्वक किया। इस दौरान खारी व कुजटी में सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गोदारा ने कहा कि भाजपा सरकार के गत साढ़े चार साल में लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में ऐतिहासिक विकास कार्य करवाए है।
विधानसभा क्षेत्र के 60 गांवों मे 61 करोड़ 28 लाख लागत से पेयजल योजना के कार्य हुए है। कार्यक्रम में किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष हनुमान जैन, मालदास स्वामी, मंडल अध्यक्ष बाबूलाल लेघा, बाबूलाल देदड, कार्यालय प्रभारी बेगाराम ज्याणी, गंगाराम मेघवाल, सत्यनारायण ज्याणी,हरिराम मूण्ड, फरसाराम जाखड़, गौरीशंकर नाई, मामराज थोरी, छात्र नेता विजयपाल ज्याणी, शंकर ज्याणी, नंदराम गाट, नारायण चौधरी आदि भी उपस्थित रहे।
Published on:
19 Sept 2018 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
