18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब विलम्ब शुल्क के साथ 20 तक कर सकेंगे आवेदन

बीकानेर. महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की परीक्षा-2019 के लिए श्रेणी में सुधार के लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन-पत्र में संशोधन की सुविधा दी गई है। ऑनलाइन आवेदन भरते समय कई छात्र-छात्राओं ने नियमित, स्वयंपाठी, एक्स स्टूडेन्ट के स्थान पर गलत श्रेणी भर दी थी।

less than 1 minute read
Google source verification
Maharaja Gangasingh University

Maharaja Gangasingh University


बीकानेर. महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की परीक्षा-2019 के लिए श्रेणी में सुधार के लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन-पत्र में संशोधन की सुविधा दी गई है। ऑनलाइन आवेदन भरते समय कई छात्र-छात्राओं ने नियमित, स्वयंपाठी, एक्स स्टूडेन्ट के स्थान पर गलत श्रेणी भर दी थी।

ऐसे अभ्यर्थी वेबसाइट पर निर्धारित शुल्क जमा करवाकर आवेदन पत्र में श्रेणी में संशोधन कर पुन: हार्ड कॉपी निकाल सकते हैं और महाविद्यालय-परीक्षा केन्द्र पर जमा करा सकते हैं। इसके अलावा 100 रुपए विलम्ब शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 17 नवम्बर से बढ़ाकर 20 नवंबर कर दी गई है। दुगने विलम्ब शुल्क के साथ 21 से 27 नवंबर तक परीक्षा फ ॉर्म भरे जा सकेंगे।

पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित
परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस खीचड़ ने बताया कि विश्वविद्यालय की विधि स्नातक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की पूरक परीक्षा-2018 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परिणाम विवि की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। 16 नवंबर विधि स्नातक की प्रायोगिक परीक्षा १६ नवंबर को समाप्त हुई थी और एक दिन बाद ही परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया।

कुलपति को ज्ञापन
इससे पहले महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की छात्रसंघ अध्यक्ष सीमा राजपुरोहित के नेतृत्व में छात्रों ने शनिवार को कुलपति को ज्ञापन दिया था। इसमें कहा गया कि विवि में १९ नवंबर से एनएसएस में प्रवेश के आवेदन शुरू किए जाएं। साथ ही परीक्षा फार्म में ई-मित्र केन्द्र से १०० रुपए फीस के साथ सुधार करने व परीक्षा फार्म की तिथि २० तक करने की मांग की गई। राकेश शर्मा, मोहित बापेऊ, अरुण कल्ला, उम्मेदसिंह, देवेन्द्रसिंह, जरजीतसिंह, ऋषिराज सिंह, नितेश शर्मा आदि मौजूद थे।