
ramdevra mela 2018
बीकानेर. जैसलमेर जिले के रामदेवरा में लगने वाले लोक देवता बाबा रामदेवजी के मेले को लेकर सेवादार मुस्तैदी से तैयारियों में जुट गए हैं। पैदल जाने वाले दर्शनार्थियों के जत्थे भी तैयार हो चुके हैं। वहीं राजस्थान रोडवेज भी यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल बसें चलाने की तैयारी कर रहा है। स्पेशल ट्रेनों के लिए अभी तिथि निर्धारित नहीं हुई है। रोडवजे का फलौदी आगार ११ से २२ सितंबर तक बीकानेर से रामदेवरा के लिए 20 बसों का संचालन करेगा। इस दौरान बीकानेर आगार की पांच बसें भी चलाई जाएंगी।
150 रुपए किराया
फलौदी आगार के नियंत्रण में चलने वाली स्पेशल बसों में बीकानेर से रामदेवरा तक 150 रुपए प्रति व्यक्ति किराया लगेगा। ये बसें लगातार चलेंगी। यात्रीभार के अनुसार बसों की संख्या में इजाफा किया जा सकता है। फलौदी से रामदेवरा के बीच में भी कई बसें चलेगी।
ट्रेनों का अभी इंतजार
मेले में लाखों श्रद्धालु आते हैं। इसको देखते हुए रेलवे भी स्पेशल ट्रेनें चलाता है। इस बार अभी तक तिथियां घोषित नहीं हुई। वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अभय शर्मा ने बताया कि मेले के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाना प्रस्तावित है। मुख्यालय से स्वीकृति आने का इंतजार हो रहा है।
फेरे भी बढ़ाएंगे
मेले के लिए बीकानेर से स्पेशल 20 बसें चलेगी। इसके अलावा फलौदी से भी अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। लंबी दूरी की बसों के फेरे भी बढ़ाएंगे।
ओमप्रकाश पालीवाल, आगार प्रबंधक, फलौदी
एसडीएम व पंचायत समिति कार्यालय के लिए करेंगे प्रयास
बीकानेर. बज्जू को तहसील मुख्यालय पर पंचायत समिति, एसडीएम कार्यालय व राजकीय कॉलेज की मांगों को लेकर पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी प्रयास करेंगे और ६ सितम्बर को बज्जू के आरडी ८६० पर जनसभा में इन मांगों को मुख्यमंत्री के सामने रखा जाएगा। भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष देवीलाल चौधरी ने बताया कि बज्जू तहसील मुख्यालय होने के साथ कृषि मंडी भी है। बज्जू कस्बा जोधपुर व जैसलमेर से भी जुड़ा होने के कारण महत्वपूर्ण है तथा बज्जू से करीब १०० गांवों के किसान पहुंचते है।
वर्तमान में एसडीएम कार्यालय व पंचायत समिति कोलायत होने से सीमावर्ती गांवों के लोगों को पहले ५० किलोमीटर बज्जू और फिर ५० किलोमीटर कोलायत का सफर करना पड़ रहा है। यहां राजकीय कॉलेज बज्जू से १०० किलोमीटर दूर होने से गरीब विद्यार्थी कॉलेज शिक्षा से वंचित रह रहे है।

Published on:
04 Sept 2018 07:51 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
