26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदलाव: अब ग्रीटिंग कार्ड से नहीं सोशल मीडिया से भेजे जाने लगे संदेश

संचार क्रांति के बाद आए बदलाव ने दीपावली कार्ड से संदेश भेजने की बजाय आजकल सोशल मीडिया के जरिए संदेश भेजने का रिवाज चल पड़ा है।

2 min read
Google source verification
diwali wishes

दीपावली कार्ड

बीकानेर . दीपावली पर शुभकामना संदेश ग्रीटिंग कार्ड के जरिए भेजना अब बीते जमाने की बात हो गई है। संचार क्रांति के बाद आए बदलाव ने दीपावली कार्ड से संदेश भेजने की बजाय आजकल सोशल मीडिया के जरिए संदेश भेजने का रिवाज चल पड़ा है। यही वजह है कि बाजारों में इन दिनों दीपावली गी्रटिंग कार्ड खरीदने वालों में रुझान नहीं है।

पूर्व में दीपावली के मौके पर जहां मुख्य बाजारों और सड़कों पर अस्थाई दुकानों पर दीपावली ग्रीटिंग कार्ड की भरमार रहती थी। आजकल चुनिंदा दुकानों पर ही दीपावली ग्रीटिंग कार्ड दिखाई दे रहे हैं। कार्ड विक्रेता राकेश भाटिया की मानें तो बीते दो-तीन साल में दीपावली के ग्रीटिंग कार्ड की ब्रिकी औनी-पौनी रह गई है। पूर्व में जहां एक माह पहले ही कार्ड की बिक्री शुरू हो जाती थी, अब वह बात नहीं है।

इनके प्रति रुझान
आजकल कार्ड की बजाय उपहार देने के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है। डिजाइनदार दीपक, कैंडल, सजावटी वस्तुओं के प्रति रुझान बढ़ता जा रहा है। लोग अपने रिश्तेदारों, दोस्तों को मोबाइल के माध्यम से दीपावली का संदेश भेजते हैं और उपहार भेंट करते हैं।

मिलावटखोरों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई- देवड़ा
बीकानेर. जिले में खाद्य सामग्री के नमूने लेकर मिलावटखोरों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर शैलेन्द्र देवड़ा ने इस संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग प्रभावी कार्यवाही करते हुए दोषी लोगों के विरूद्ध मामले दर्ज करवाए। देवड़ा अटल सेवा केन्द्र में जिला जन अभाव अभियोग निराकरण सतर्कता समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य निरीक्षक द्वारा एकत्रित खाद्य सामग्री के नमूनों की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। त्यौहारी सीजन में खाद्य सामग्री पर विशेष निगरानी रखी जाए।

बैठक में जिला जन अभाव अभियोग निराकरण सतर्कता समिति के सदस्य मनोज सेठिया द्वारा रिडमलसर पुरोहितान खसरा नम्बर 49/19 में कॉलोनी डवलपर्स द्वारा पानी, सड़क, पार्क जैसी सुविधाएं सुलभ नहीं करवाने, फ ड़बाजार की क्षतिग्रस्त सड़क को पुन: बनवाने, शहर की विभिन्न समस्याओं के निराकरण, ग्राम उदासर में पानी आपूर्ति के लिए बड़ा बुस्टर लगवाने व ट्यूबवैलों पर बड़ी मोटर आदि लगाने का मामले रखे गए, जिन पर एडीएम ने संबंधित विभागों को कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में जिला जन अभाव अभियोग निराकरण सतर्कता समिति के सदस्य किशोर आचार्य, ओम नायक, रामसिंह चरकडा, राजकुमारी बैद सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग