
स्वदेशी महोत्सव
बीकानेर . स्वदेशी जागरण मंच की ओर से फोर्ट स्कूल मैदान में चल रहे स्वदेशी महोत्सव के तीसरे दिन शुक्रवार को 'स्वदेशी के प्रोत्साहन में महिलाओं की भूमिका' विषय गोष्ठी हुई। मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य उमा रत्नू ने कहा कि स्वदेशी को प्रोत्साहित करने में महिलाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं।
रत्नू ने कहा कि हमें हमारे घर से ही स्वदेशी के प्रोत्साहन की बात करनी होगी, तभी देश सशक्तता एवं समृद्धि की ओर बढ़ सकेगा। बाल संरक्षण आयोग के सदस्य एसपी सिंह ने बाल अधिकारों के बारे में जानकारी दी। भारत स्काउट एवं गाइड की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. विमला मेघवाल ने स्वदेशी को देश के विकास का मूल मंत्र बताया।
डूंगर कॉलेज की प्राचार्य डॉ. बेला भनोत ने कहा कि देश को आजाद करवाने में स्वदेशी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ब्यावर से आई सीमा शर्मा ने कहा कि हमारी रसोई में मौजूद मसाले किसी औषधि से कम नहीं है। पार्षद डिम्पल व्यास भी मौजूद थी। कार्यक्रम प्रभारी सुनीता गुर्जर ने पांच दिनों तक होने वाली गतिविधियों के बारे में बताया।
बच्चों ने धारण किए विभिन्न रूप
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भारत माता, झांसी की रानी लक्ष्मी बाई, महात्मा गांधी, जैन संत, भगत सिंह, राधा आदि के रूप धारण किए तथा देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने का संदेश दिया। प्रतियोगिता में पहले तीन स्थानों पर रहने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न तथा सभी प्रतिभागियों को मेडल दिए गए। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डॉ. सुषमा बिस्सा और श्रेया मोहता ने निभाई।
मिट्टी के बर्तन
महोत्सव प्रभारी मधुसूदन व्यास ने बताया कि आजमन शनिवार और रविवार को भी मेला देख
सकेंगे। इस दौरान आयोग की सदस्य उमा रत्नू ने मेले का अवलोकन किया व बीकानेर के हैण्डीक्राफ्ट एवं मिट्टी के बर्तनों की प्रशंसा की।
पंचगव्य विद्यार्थियों का दीक्षांत समारोह आज
महोत्सव के चौथे दिन पंचगव्य विद्यार्थियों का दीक्षांत समारोह होगा। पंचगव्य गुरुकुल द्वारा आयोजित इस समारोह के तहत शनिवार को कार्यक्रम होंगे? योग ग प्राणायाम, पंचगव्य नए शोध एवं प्रयोग विषय पर सत्र, गो आधारित परम्परागत व्यवस्था एवं चिकित्सा, वर्तमान समय में चिकित्सा में पंचगव्य की भूमिका, गोशाला प्रबंधन एवं स्वावलम्बन आज की जरूरत, पंचगव्य से स्वास्थ्य और सशक्त भारत का निर्माण, पंचगव्य चिकित्सा के विद्यार्थियों का दीक्षांत एवं अनुभव के संबंध में विचार-विमर्श होगा।
Published on:
14 Oct 2017 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
