
migratory Bird
बीकानेर. विश्व पटल पर खास पहचान रखने वाला बीकानेर विदेशी पयर्टकों को तो लुभाता रहा ही है, विदेशी प्रजातियों के पक्षियों को भी रास रहा है। सर्दी का मौसम नदजीक आते ही जोड़बीड़ क्षेत्र में इन दिनों विदेशी प्रजातियों के पक्षियों का जमावड़ा लगने लगा है। यहां अलग-अलग प्रजातियों के गिद्द, ईगल आना शुरू हो गए हैं। जोड़बीड़ क्षेत्र में इन विदेशी महमानों का अगले साल फरवरी तक डेरा रहेगा।
उपवन संरक्षक (वन्यजीव) जयदीप ङ्क्षसह राठौड़ ने बताया कि प्रवासी पक्षी आमतौर पर सितंबर के अंत तक आना शुरू हो जाते हैं, लेकिन इस बार मौसम में बदलाव के कारण ये पक्षी अक्टूबर में आने शुरू हुए हैं। क्षेत्र में रविवार को सीनेरियम गिद्द देखे गए। इनके पंख सात फीट लंबे होते हैं। ये गिद्द मंगोलिया, तिब्बत, चीन से आते है। फिलहाल जोड़बीड़ में पांच सीनेरियम गिद्द देखे गए हैं। इस दौरान डूंगर कॉलेज के प्राणी शास्त्र विभाग के डॉ. प्रताप सिंह और पक्षी विशेषज्ञ जीतू सोलंकी भी मौजूद थे।
आए सीनेरियम
0५ गिद्द आए हैं अभी
तक इस प्रजाति के
0७ फीट तक लंबे होते हैं इनके पंख
0३ देशों मंगोलिया, तिब्बत व चीन से आते हैं
५० युरेशियम गिद्द
सीनेरियम के अलावा यहां ५० युरेशियम गिद्द भी आए हैं। से पक्षी कजाकिस्तान से आते हैं। देशी प्रजाति के स्केवेजर गिद्द भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। जोड़बीड में इन पक्षियों के साथ ही 50 स्टेपी ईगल व पांच इम्पेरियर ईगल पहुंचे हैं। आने वाले दिनों में विदेशी पक्षियों की संख्या में और इजाफा होगा।
Published on:
29 Oct 2018 08:32 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
