
चोरी
नापासर. कस्बे में सींथल रोड पर सोनी कटले में अंडररग्राउंड स्थित प्रिन्टर्स की दुकान के ताले तोड़कर अज्ञात चोर लाखों के कैमरे चोरी कर ले गए। दुकान मालिक श्याम सुथार ने बताया कि उसकी दुकान में शुक्रवार देर रात्रि को लोह के सरिये से ताले तोड़कर अन्दर घुसे चोर ने दुकान में रखे दो कीमती कैमरे चोरी कर लिए।
जाते समय एक बैग साथ में ले गए। इसमें केवल तार होने से उसको दुकान के पीछे फेंककर चले गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। दुकान मालिक के अनुसार चोर जाते समय ताले भी अपने साथ ले गया। जबकि लोहे के सरिये को वहीं छोड़कर चला गया।
केरोसिन छिड़ककर आग लगाई, हालत गंभीर
नापासर. खारडा गांव के एक व्यक्ति ने परिजनों से परेशान होकर केरोसिन छिड़ककर आग लगा ली। उसे गंभीर अवस्था में पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। थानाधिकारी उदयपाल ने बताया कि खारडा निवासी पूनमचन्द ब्राम्हण (50) ने परिजनों से परेशान होकर अपने घर में शनिवार सुबह केरोसिन उड़ेलकर आग लगा ली।
इससे वह करीब 80 प्रतिशत झुलस गया। पीबीएम अस्पताल में पूनमचन्द के बयान दर्ज किए गए। इसमें परिजनों द्वारा परेशान करने की बात सामने आई है। थानाधिकारी ने बताया कि पूनमचन्द घर में अकेला ही रहता है। उसका भाई बाहर रहता है।
गुलामवाला चार दिन से अंधेरे में
बज्जू. गुलामवाला व डण्ड खुर्द गांव में पिछले चार दिन से बिजली गुल रहने से ग्रामीण परेशान है। क्रय विक्रय सहकारी समिति बज्जू के डायरेक्टर ताज मोहम्मद ने बताया कि बिजेरी से गुलामवाला जाने वाले बिजली लाइन के कुछ पोल चार दिन पहले गिरने के बाद दोनों गांवों में चार दिन से अंधेरा छाया है।
इसको लेकर बज्जू स्थित सहायक अभियंत कार्यालय में कई बार अवगत करवाया जा चुका है लेकिन फिर भी समस्या पर ध्यान नही दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि चार दिन से बिजली नही होने से मोबाइल चार्ज, गेहूं पिसाने, पानी व समस्या से रूबरू होना पड़ रहा है।
शांतिभंग के आरोप में तीन गिरफ्तार
लूणकरनसर. पुलिस ने शनिवार को शांति भंग करने के आरोप में तीन जनों को गिरफ्तार किया गया। सीआई श्रवणदास संत ने बताया कि चक 3 डीएलडी निवासी तिलोकाराम जाट व गोपालराम नाई को जमीनी विवाद में झगड़ा करने पर गिरफ्तार किया गया। लूणकरनसर निवासी सोहनलाल सोनी को छोटे भाई ख्यालीराम सोनी के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
Published on:
01 Oct 2017 01:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
