18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधायक डॉ. गोपाल जोशी के स्वास्थ्य में सुधार, हॉस्पिटल में थे भर्ती

डॉ. गोपाल जोशी की तबियत खराब होने से उन्हें हल्दीराम मूल चन्द कार्डियक हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया।

2 min read
Google source verification
MLA Gopal Joshi

MLA Gopal Joshi

बीकानेर. बीकानेर पश्चिम के विधायक डॉ. गोपाल जोशी की बुधवार को सुबह तबियत खराब होने से उन्हें हल्दीराम मूल चन्द कार्डियक हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया। उनकी पिछले कुछ दिनों से इन्फेशन और गला खराब था। कफ होने से खांसी हो गई। सुबह रक्तचाप बढ़ गया तथा छाती में दर्द महसूस हुआ। इस कारण उन्हें अस्पताल ले गए। वहां स्वास्थ्य की जांच के बाद छुट्टी दे दी गई। डॉ. गोपाल जोशी ने फोन पर पत्रिका से बातचीत में कहा कि अब मैं ठीक हूं।

अध्यक्ष पद के लिए चुनाव तिथियां घोषित

बीकानेर. बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के अध्यक्ष पद को लेकर बुधवार को चुनाव तिथियां घोषित कर दी गई। निर्वाचन अधिकारी सुभाष जोशी ने बताया कि चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए विनोद जोशी, लक्ष्मीनारायण जुनेजा व सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित को सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए नामांकन ४ जुलाई को सुबह दस से दोपहर दो बजे तक भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच ५ जुलाई को सुबह दस बजे करने के बाद वैध नामांकनों की सूची प्रकाशित की जाएगी। ६ जुलाई को दोपहर तीन बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। जोशी ने कहा कि जरूरी हुआ तो चुनाव ८ जुलाई को सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक राजस्थान एकाउंटेंट एसोसिएशन कार्यालय में करवाए जाएंगे।

इसके बाद मतगणना व चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले मण्डल की सहभागी संस्थाओं द्वारा मनोनीत प्रतिनिधियों के नाम नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिए जाएंगे। इस पर आपत्ति चुनाव अधिकारी के समक्ष जिला उद्योग संघ कार्यालय में ३ जुलाई को दोपहर 12 से चार बजे तक दर्ज करवाई जा सकेगी।

बैठक में सात सूत्री मांग-पत्र पर मंथन

बीकानेर. इंदिरा गांधी नहर परियोजना श्रमिक एकता केन्द्र (सीटू) की सात सूत्री मांगों को लेकर बैठक बुधवार को इंगानप के प्रशासनिक भवन में आयोजित की गई। रामसमझ सिंह ने बताया कि बैठक में इंगानप की कार्यप्रभारी कर्मचारियों को पदोन्नत करने ०९,१८,२७ वर्ष पर देय चयनित वेतनमान का प्रकरण शीघ्र निपटाने, सातवां वेतनमान स्वीकृत करने, केन्द्रीय उद्योगशाला के कर्मचारियों का सेवा पुस्तिका जांच के बकाया प्रकरण शीघ्र निपटाने, उद्योगशाला में आवश्यक सामान की सप्लाई पूर्व की भांति आरंभ करने, गेजरीडर को हाईकोर्ट के निर्णय अनुसार वेतनमान देने आदि मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।