बीकानेरPublished: Oct 16, 2022 12:59:27 am
Hari Singh
पद्मश्री गुलाबो सपेरा के कालबेलिया नृत्य व मरु कोकिला सीमा मिश्रा की स्वर लहरी ने किया मंत्रमुग्ध
श्रीडूंगरगढ़. उपखंड के मोमासर गांव में आयोजित दो दिवसीय मोमासर उत्सव का शनिवार रात्रि को रंगारंग समापन हुआ। उत्सव में ख्याति प्राप्त देशी-विदेशी कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर राजस्थान की सतरंगी संस्कृति को साकार किया। राजस्थानी वेशभूषा में सजे धजे कलाकार उत्सव को चार चांद लगा रहे थे।