19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां-बेटी की अर्थी उठी तो नम हो गई आंखें

मुक्ताप्रसाद कॉलोनी के सेक्टर 13 नंबर में सोमवार दोपहर से सन्नाटा पसरा हुआ था। यहां 324 नंबर मकान के आगे लोगों की भीड़ थी।

2 min read
Google source verification
death case

माँ-बेटी की मौत का मामला

बीकानेर . मुक्ताप्रसाद कॉलोनी के सेक्टर 13 नंबर में सोमवार दोपहर से सन्नाटा पसरा हुआ था। यहां 324 नंबर मकान के आगे लोगों की भीड़ थी। यहां से गुजरने वाला हर व्यक्ति शोक में डूबा था। वजह थी 324 नंबर मकान में रहने वाली मां-बेटी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

मंगलवार सुबह जब मंजू देवी व उसकी आठ वर्षीय पुत्री का शव घर पहुंचा तो वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंख नम हो गई। मुक्ताप्रसाद कॉलोनी १३/३२४ निवासी सुभाष सिंधी की पत्नी मंजू देवी (३५) ने सोमवार दोपहर को अपनी आठ वर्षीय बेटी डिम्पल के साथ फांसी का फंदा बनाकर झूल गई, जिससे दोनों की मौत हो गई। मंगलवार को पुलिस व परिचित शव को लेकर घर पहुंचे तो कोहराम मच गया। सुभाष सिंधी को साथी व परिवार के लोग ढांढ़स बंधा रहे थे लेकिन वह बार-बार अपनी बिटिया को याद कर रोने लगता।

मां को बहुत मानती थी डिम्पल
पड़ोसियों के अनुसार डिम्पल बहुत ही चंचल व हंसमुख थी। वह अपनी मां की बहुत बात मानती थी। मंजू व उसकी बेटी डिम्पल अब दुनिया में नहीं रही। यकीन ही नहीं हो रहा। ऐसा लगता है अभी आवाज लगाएंगे तो वह दौड़ी चली आएगी। सीआई बहादुरसिंह ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। इस मामले में मृतका के रिश्तेदार की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है।

बिछड़े बालक को चाइल्ड हेल्पलाइन भेजा, यात्री को लौटाया लैपटॉप
बीकानेर. रेलवे सुरक्षा बल ने सतर्कता दिखाते हुए जम्मूतवी ट्रेन में भटकते हुए बीकानेर पहुंचे सात साल के बच्चे को चाइल्ड हेल्प लाइन तक पहुंचाया। दूसरी ट्रेन में एक यात्री का बैग छूट गया था, उससे सम्पर्क कर बैग लौटाया जिसमें लेपटॉप सहित अन्य जरूरी दस्तावेज थे।

रेलवे सुरक्षा बल थाना प्रभारी एसएस आनंद ने बताया कि जम्मूतवी से चलकर बीकानेर आने वाली ट्रेन में एक छह-सात साल का बच्चा अकेला बैठा, इस दौरान ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ ने उसे देखा तो उसे आरपीएफ थाने में पहुंचाया। बाद में पुछने पर बच्चे ने अपना नाम बिट्टू बताया, वह मथुरा के गोरधन चौराहे का निवासी है। उसके पिता का नाम नूर हुसैन व माता का नाम जुबैदा है। आरपीएफ ने 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन वेलफेयर कमेटी के प्रतिनिधि चैनाराम को आगामी कार्रवाई के लिए सुपर्द कर दिया।

इसी तरह बांद्रा से बीकानेर आई ट्रेन में चैकिंग के दौरान एक लावरिस बैग कांस्टेबिल केसर ङ्क्षसह व देवेन्द्र कुमार को मिला। इसमें एक लेपटॉप, एटीएम, वाईफाई डोगल पाया गया। बैग में मिले मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सिरोही के कैलाश नगर निवासी खेतराम माली को बीकानेर बुलाकर उसे सामान सुपर्द किया गया।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग