
प्रदर्शन
रेलवे कार्मिकों ने किया प्रदर्शन
बीकानेर . ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फैडेरेशन एवं नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाईज यूनियन के आह्वान पर मंगलवार को रेल कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया गया। यूनियन की ओर से रेलवे स्टेशन पर हावड़ा ट्रेन के आगे और लालगढ़ स्थित कार्यशाला के आगे प्रदर्शन कर रोष जताया गया। रेलवे स्टेशन पर नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के पदाधिकारियों ने रोष जताते हुए भविष्य से जुड़ी न्यू पेंशन स्कीम का विरोध किया।
साथ ही मांग रखी कि सभी रेल कर्मचारी जो वर्ष 2004 के बाद नियुक्त हुए है, उन्हें भी पुरानी पेंशन स्कीम के तहत लाया जाए। न्यू फिटमेंट के तहत भत्तों का भुगतान एक जनवरी 2016 से लागू करने, ट्रेक मेन्टरों के पदों को भरने सहित कई मांगें रखी। इस दौरान अनिल व्यास, शशिकांत, ब्रजेश ओझा, लालचंद इणखिया, गणेश वशिष्ठ, मोहम्मद सलीम आदि शामिल हुए।
वर्कशॉप के आगे प्रदर्शन
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाईज यूनियन की वर्कशॉप शाखा के तत्वावधान में रमजान अली भुट्टा के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ। इसमें रामेश्वर लाल गहलोत, मुश्ताक अली, विनोद, रामेश्वर लाल, गुलाम नजमुद्दीन आदि शामिल हुए।
संविदा नर्सेज ने निकाला कैंडल मार्च
बीकानेर. राजस्थान संयुक्त संविदा नर्सेज एसोसिएशन के तत्वावधान में संविदा कर्मचारियों के नियमितकरण की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया। एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक धन्नाराम नैण व जिला संयोजक मुकेश डऊकिया के नेतृत्व में पीबीएम अस्पताल से आंबेडकर सर्किल तक कैंडल मार्च निकाला गया। रैली में संजीव लांबा, श्रवण सियाग, जोगेन्द्र प्रजापत, अर्पित शर्मा, संदीप, जाखड़, मानसिंह मीणा सहित अनेक नर्सेज कर्मचारी शामिल थे। इसके बाद हुई सभा में सर्वसम्मति से धन्नाराम नैण को जिलाध्यक्ष चुना गया।
बीएसएनएल कार्मिकों का सत्याग्रह शुरू
बीकानेर. बीएसएनएल कर्मचारी/ अधिकारी संयुक्त मोर्चे के राष्ट्रीय आह्वान के तहत मंगलवार को विभिन्न मांगों के निराकरण को लेकर पब्लिक पार्क स्थित प्रधान महाप्रबन्धक कार्यालय के गेट पर पांच दिवसीय सत्याग्रह शुरू हुआ। इस दौरान बीएसएनएल कर्मचारियों ने नारे भी लगाकर प्रदर्शन किया।
सत्याग्रह स्थल पर बीएसएनएल प्रधान महाप्रबन्धक कार्यालय के गेट पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने इससे पूर्व शहीद दिवस पर दो मिनट का मौन धारण कर महात्मा गांधी को श्रदांजलि दी तथा इसके बाद सभा का आयोजन किया गया।
वक्ताओं ने बीएसएनएल के प्रति केन्द्र सरकार के रवैये की आलोचना की। वेतन पुनरीक्षण का वित्तीय भार बीएसएनएल सहन करने के सक्षम हेै तथा केन्द्र सरकार से कोई वित्तीय सहायता नहीं ली जाएगी उसके बाद भी केन्द्र सरकार वेतन पुनरीक्षण के आदेश जारी नही कर रही है।
सत्याग्रह में बीएसएनएलईयू राजस्थान राज्य अध्यक्ष कमल सिंह गोहिल, बीएसएनएलईयू जिला सचिव गुलाम हुसैन, एनएफ टीई जिला सचिव उम्मेद सिंह, एसएनईए के जिला सचिव महेश व्यास, बीएसएनएल संयुक्त मोर्चे के जिला प्रवक्ता ताहिर हुसैन, एआईबीएसएनएलईए के जिला सचिव एलएन शर्मा, एआईजेटीओए के जिला सचिव जितेन्द्र चिनियां,बीएसएनएलईयू जिला अध्यक्ष राजेन्द्र बिनावरा समेत अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
ये रही मांगंे
एक जनवरी 2017 से तीसरे वेतन संशोधन का निपटारा 15 प्रतिशत फि टमेंट लाभ व अन्य सभी भत्ते संशोधन के साथ किए जाए, अलग सहायक टावर कम्पनी निर्माण के गठन पर तुरन्त रोक लगे क्योंकि इससे बीएसएनएल का अपने ही टावरों पर अधिकार समाप्त हो जाएगा तथा उसे अपने ही टावरो का किराया देना पडेगा, सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष से घटाकर 58 वर्ष नहीं की जाए।
Published on:
31 Jan 2018 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
