9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में दिल दहला देने वाली घटना, 6 साल बेटे को बचाने के चक्कर में मां-बेटी भी डूबी, तीनों की मौत

Bikaner News: राजस्थान के बीकानेर जिले में दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहां 6 साल बेटे को बचाने के चक्कर में मां-बेटी की भी डूबने से मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
Lunkaransar-Diggy-Accident

मृतक राधा देवी, बेटी आरजू और बेटा लोकेश

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले में दिल दहला देने वाली घटना हुई। लूणकरनसर तहसील के ग्राम धीरेरां में गुरुवार रात खेत में खेलते समय छह वर्षीय बच्चा डिग्गी में गिर गया, जिसे बचाने के प्रयास में कथित रूप से उसकी मां और बहन भी डूब गईं। इस हादसे में तीनों की मौत हो गई।

शुक्रवार सुबह जैसे ही यह सूचना क्षेत्र में पहुंची, वहां कोहराम मच गया। घटना घटना ग्राम धीरेरां के चक 359 आरडी स्थित एक खेत की है। बजरंग गोदारा अपने परिवार के साथ रहते हैं। घटना के समय बजरंग सूरतगढ़ गए हुए थे और खेत की ढाणी में उनके वृद्ध पिता और बुआ थे।

खेत के पास खेलते समय हुआ हादसा

बच्चे घर से बाहर खेत के पास खेल रहे थे, जब हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि बच्चे के डिग्गी में गिरने के बाद, बच्चे की मां राधा देवी और बहन आरजू उसे बचाने के लिए पानी में कूद पड़ीं और दोनों की भी मौत हो गई। लूणकरनसर थानाधिकारी गणेश कुमार बिश्नोई ने बताया कि पुलिस ने मृतका के भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में दर्दनाक हादसा: फार्म पौंड में डूबने से 6 जनों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

परिवार और आस-पास के गांवों में शोक की लहर

पुलिस वृताधिकारी नरेंद्र पूनिया, सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश गोदारा समेत कई ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। मृतका के भाई अशोक कुमार ने बताया कि राधा देवी की शादी 12 साल पहले हुई थी। मां-बेटे और बेटी की असामयिक मौत ने परिवार और आस-पास के गांवों में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें: 400 करोड़ की ठगी करने वाली कंपनी के मालिक निकले मजदूर पति-पत्नी, पता चला तो सन्न रह गई पुलिस

यह भी पढ़ें: शादी समारोह में मेहमानों को परोसा गया गोमांस, मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म बोले- अपराधियों पर होगी सख्त कार्रवाई


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग