11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी समारोह में मेहमानों को परोसा गया गोमांस, मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म बोले- अपराधियों पर होगी सख्त कार्रवाई

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि एक शादी समारोह में मेहमानों को खुश करने के लिए गोवंश का मांस परोसे जाने की घटना...

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Anil Prajapat

May 16, 2025

Jawahar-Singh-Bedham

मंत्री जवाहर सिंह बेढम। फोटो: पत्रिका

अलवर। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि जालूकी क्षेत्र के जितरेड़ी गांव में एक शादी समारोह में मेहमानों को खुश करने के लिए गोवंश का मांस परोसे जाने की घटना सामने आई थी। इस पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ऐसे अपराधियों को चूहे के बिल से भी निकालना पड़ा, तो वह भी करेंगे। इसके अलावा खैरथल क्षेत्र में एक व्यक्ति की ओर से सोशल मीडिया पर पाकिस्तान समर्थक और भारत विरोधी पोस्ट साझा करने का मामला भी संज्ञान में आया है। उस पर सख्त कार्रवाई करने के पुलिस को निर्देश दिए हैं।

गुरुवार को आरएसएस कार्यालय पर आयोजित एक बैठक में हिस्सा लेने के बाद सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में गृह राज्य मंत्री बेढ़म ने कहा कि जयपुर, अलवर और राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में सचिवालय, स्टेडियम, अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी के ई-मेल भेजने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साइबर अपराधी फर्जी सूचनाएं फैलाकर राज्य में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। इनसे सख्ती से निपटा जाएगा।

यह भी पढ़ें: गुजरात बॉर्डर पर राजस्थान पुलिस का कांस्टेबल ही करवा रहा था अवैध शराब तस्करी, SP ने लिया बड़ा एक्शन

अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस का मनोबल बढ़ाया

गोतस्करी के मुद्दे पर बेढ़म ने कहा कि वर्तमान सरकार ने अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस का मनोबल बढ़ाया है। पिछली सरकार में अपराधियों को संरक्षण मिलता था। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के राज में अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा था, लेकिन वर्तमान सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है। असामाजिक तत्व हो या फिर साइबर अपराधी, सभी से सख्ती से निपटा जा रहा है।


यह भी पढ़ें

SI भर्ती परीक्षा का एक और बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने, देवरानी बनी डमी उम्मीदवार तो देवर ने लगाई फर्जी डिग्री


यह भी पढ़ें

राजस्थान में गर्मी दिखाने लगी तेवर, 8 शहरों का पारा 43 डिग्री पार, यह जिला रहा सबसे अधिक गर्मी