बीकानेर/नाल. नाल सिविल एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह दिल्ली से बीकानेर आने वाली अलायन्स एयर का विमान खराब मौसम के चलते नहीं आया। एयरपोर्ट पर वरिष्ठ उपप्रबंधक अनिता व मख्य सुरक्षा अधिकारी पंकज सैनी ने बताया कि बीकानेर में बुधवार को आई आंधी से दृश्यता कम हो गई थी।
एेसे में दिल्ली व जयपुर की दोनों उड़ानें रद्द कर दी गई। जिन यात्रियों ने टिकट बुक करवाए थे, उन्हें नियमानुसार रिफंड किया जा रहा है। इस मौके पर चीफ वीयंस अधिकारी हिमांशु शर्मा के निर्देश पर उप सुरक्षा अधिकारी प्लाटून कमांडर विजयपाल रोझ व अन्य अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था देखी।