29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तस्वीरों में देखिये दशहरा मेला: दम्भ का दहन

विजय दशमी पर शनिवार को शहर में कई स्थानों पर रावण परिवार के पुतलों का दहन किया गया। मुख्य समारोह डॉ.करणी सिहं स्टेडियम में हुआ।

2 min read
Google source verification
National Dussehra fair 2017

विजय दशमी पर शनिवार को शहर में कई स्थानों पर रावण परिवार के पुतलों का दहन किया गया। मुख्य समारोह डॉ.करणी सिहं स्टेडियम में हुआ। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज मैदान, भीनासर, धरणीधर मैदान में भी रावण परिवार के बड़े पुतलों का दहन किया गया।

National Dussehra fair 2017

जमकर आतिशबाजी के बीच रावण, कुम्भकरण और मेघनाद के पुतलों का दहन हुआ। केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल, विधायक सिद्धि कुमारी, आईजी विपिन पांडेय, जिला कलक्टर अनिल गुप्ता, पूर्व मंत्री बी.डी.कल्ला व भवानी शंकर शर्मा शामिल हुए।

National Dussehra fair 2017

इससे पूर्व विभिन्न कमेटियों की ओर से 21 सचेतन झांकियां निकाली गई। मोहल्लों, कॉलोनियों में भी असत्य के प्रतीक रावण के पुतले का दहन किया गया। भगवान श्रीराम के जीवन आदर्शों से संबंधित झांकियां निकाली गई।

National Dussehra fair 2017

विभिन्न कमेटियों की ओर से 21 सचेतन झांकियां निकाली गई। दिया स्वछता का सन्देश।

National Dussehra fair 2017

रामलीला में गुस्साया रावण पूरे विश्व को तहस नहस करने की चेतावनी देता है।

National Dussehra fair 2017

धोबी तलाई तीन नम्बर गली से झांकियों के पात्र आरती के बाद रवाना हुए। इस दौरान डांडिया नृत्य करते हुए। इसमें गणेशजी, शिव परिवार, दुर्गा माता, राम, रावण आदि की सजीव झांकियां चौपड़ा कटला, रानी बाजार, स्टेशन रोड होते हुए शाम का डॉ.करणीसिंह स्टेडियम पहुंची।