
Navaratri fair
देशनोक. यहां करणी माता के मंदिर में रविवार को नवरात्र मेला के पांचवे दिन भी श्रद्धालुओं का आवागमन रहा। मेले के चौथे दिन भी यहां भीड़ रही। श्रद्धालुओं को लाइन में लगकर दर्शन करने पड़े। दिनभर श्रद्धालुओं का आवागमन रहा। रविवार को जयपुर से पैदल यात्री संघ करणी माता के जयकारे लगाते हुए नाचते गाते हुए माता के दरबार में पहुंचा। संघ के आने के बाद करणी माता मंदिर परिसर में और भी रौनक बढ़ गई । इस दौरान करणी माता मंदिर, तेमड़ा राय माता मंदिर, नेहड़ी माता मंदिर सहित सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही।
दिन भर श्रद्धालुओं का आवागमन रहा। लोगों को लाइन में लगकर दर्शन करने पड़े। सभी दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ रही। श्री करणी मंदिर निजी प्रन्यास के सचिव डॉ करणी दान चारण ने बताया कि 15 अक्टूबर को श्री देपाजी राजस्थानी एवं डिंगल कवि सम्मेलन, 16 अक्टूबर को सप्तमी को सुबह करणी माता की भव्य शोभायात्रा, इसी दिन शाम को प्रतिभा सम्मान समारोह व रात को भक्ति संगीत संध्या कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसी तरह 17 अक्टूबर को मनुज देपावत स्मृति कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।
Published on:
15 Oct 2018 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
