1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न डीटीओ, ना एआरटीओ… निरीक्षकों के भरोसे परिवहन कार्यालय

क्षेत्रीय प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में अधिकारियों के रिक्त पदों से व्यवस्था चरमरा रही है। डीटीओ के तीन में से दो पद पहले से खाली चल रहे हैं। वर्तमान में पदस्थापित डीटीओ मैटेरनेटी लीव पर चली गई हैं। ऐसे में संभाग का सबसे बड़ा परिवहन कार्यालय केवल आरटीओ और पुलिस निरीक्षकों के भरोसे चल रहा है।

2 min read
Google source verification

बीकानेर. क्षेत्रीय प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में अधिकारियों के रिक्त पदों से व्यवस्था चरमरा रही है। डीटीओ के तीन में से दो पद पहले से खाली चल रहे हैं। वर्तमान में पदस्थापित डीटीओ मैटेरनेटी लीव पर चली गई हैं। ऐसे में संभाग का सबसे बड़ा परिवहन कार्यालय केवल आरटीओ और पुलिस निरीक्षकों के भरोसे चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, बीकानेर क्षेत्रीय प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में एक प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, एक अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, डीटीओ प्रथम, डीटीओ-द्वितीय, डीटीओ-प्रवर्तन सहित तीन डीटीओ के पद सृजित हैं। 12 परिवहन एवं उप निरीक्षकों के पद हैं, लेकिन लंबे समय से एआरटीओ और दो डीटीओ के पद रिक्त चल रहे हैं। महज एक डीटीओ के भरोसे वाहन से संबंधित परमिट, फिटनेस, वाहन स्वामित्व हस्तांतरण, वाहन रिन्यूअल, कर चुकता जैसे काम किए जा रहे थे, लेकिन अब एकमात्र डीटीओ भारती नथानी के मातृत्व अवकाश पर चले जाने के बाद परिवहन विभाग में तीनों डीटीओ की पद रिक्त हो गए हैं। हालांकि बीकानेर में कार्य वाहक डीटीओ का प्रभार एक वरिष्ठ रोस्टर अधिकारी के पास है। दरअसल, एक भी डीटीओ नहीं होने से प्रशासनिक और विभागीय काम प्रभावित हो रहा हैं।

नोखा डीटीओ कार्यालय की हालत

बीकानेर रीजन में सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले डीटीओ कार्यालय नोखा के हालात भी खराब हैं। डीटीओ का पद सात महीने से रिक्त हैं। यहां केवल परिवहन निरीक्षकाें की ओर से डीटीओ कार्यालय चलाया जा रहा है। परिवहन निरीक्षक डीटीओ का काम, रोस्टर का काम और उड़नदस्ते से वाहनों की जांच का काम देख रहे हैं। वहीं डीटीओ नहीं होने से ट्रांसपोर्ट और नॉन ट्रांसपोर्ट वाहनों के नए वाहनों का रजिस्ट्रेशन, स्वामित्व हस्तांतरण, परमिट, चालान संधारण, कर संग्रहण जैसे काम परिवहन निरीक्षक कर रहे हैं। डीटीओ, एआरटीओ के पद रिक्त होने से प्रशासनिक मीटिंगों में निर्णय लेने में भी समस्याएं आती हैं। मौजूदा मैनपावर से दो वरिष्ठ परिवहन निरीक्षक आमजन का काम कर रहे हैं।

पद रिक्त, पर आमजन के काम अप्रभावित

परिवहन कार्यालय में पद रिक्त हैं, लेकिन आमजन के काम प्रभावित नहीं हो रहे। पुलिस निरीक्षकों व अन्य स्टाफ ने बेहतर व्यवस्था कायम कर रखी है। आमजन के तय समय में काम हो रहे हैं। बीकानेर में पिछले डेढ़ साल से एक ही डीटीओ था और सुचारु काम हो रहा था। डीटीओ के अवकाश पर होने से वरिष्ठ परिवहन निरीक्षक काम देख रहे हैं।

राजेश शर्मा, क्षेत्रीय प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, बीकानेर।