1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस स्टेशन पर बनेगा नया फुट ओवरब्रिज, जल्द सिरे चढ़ेगी योजना

उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के स्टेशनों पर नए फुट ओवरब्रिज बनाने की योजना जल्द ही सिरे चढ़ेगी। इसको लेकर रेलवे ने प्रक्रिया शुरू कर दी है।

2 min read
Google source verification
Overbridge

Overbridge

बीकानेर. उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के स्टेशनों पर नए फुट ओवरब्रिज बनाने की योजना जल्द ही सिरे चढ़ेगी। इसको लेकर रेलवे ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर दूसरा फुट ओवरब्रिज का निर्माण जल्द शुरू हो जाएगा। इसकी निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके अलावा बीकानेर मंडल में 25 नए फुट ओवरब्रिज बनाने के लिए पूर्व में प्रस्ताव भेजे गए थे, लेकिन इसके लिए अभी तक कोई फर्म आगे नहीं आई है। नए सिरे से जल्द ही निविदाएं निकाली जाएगी। लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर वर्तमान में एक फुट ओवरब्रिज है, जो पुराना हो चुका है।

पहले चरण में चार स्टेशनों पर ओवरब्रिज
बीकानेर मंडल में पहले चरण में चार स्टेशनों के लिए फुट ओवरब्रिज के प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। इसमें सूरतगढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू शामिल है। सूरतगढ़, श्रीगंगानगर व चूरू में एक फुट ओवरब्रिज है। वहां पर एक-एक और नए फुट ओवरब्रिज बनाने की योजना बनाई जा रही है। ताकि एक ही ब्रिज पर दबाव नहीं रहे।

बीकानेर स्टेशन पर दो
बीकानेर रेलवे स्टेशन पर दो फुट ओवरब्रिज तथा दो लिफ्ट है। इसके अलावा स्वचालित सीढिय़ां भी है। इससे काफी हद तक लोगों का दबाव इन ब्रिजों पर कम हो गया है।

पूर्व में भेजे थे प्रस्ताव
&जिन स्टेशनों पर नए फुट ओवरब्रिज की आवश्यकता है। उनका सर्वे करवाकर प्रस्ताव भेजे गए थे। फिलहाल लालगढ़ स्टेशन पर नया फुट ओवरब्रिज बनाने की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी।
अभय शर्मा, वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक, बीकानेर

सूरतगढ़-लालगढ़ मार्ग पर २२ को यातायात प्रभावित

बीकानेर. उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मण्डल के बिरधवाल-राजियासर रेलमार्ग पर एलसीसी-107 पर आरयूबी निर्माण कार्य के कारण ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कारण इस रेलमार्ग पर 22 अक्टूबर को रेल यातायात प्रभावित रहेगा। वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अभय शर्मा के अनुसार ट्रेन संख्या 54701, बठिण्डा-लालगढ़ सवारी ट्रेन 22 अक्टूबर को बठिण्डा से 10:45 बजे के स्थान पर 12:45 बजे प्रस्थान करेगी। साथ ही सूरतगढ़ स्टेशन पर 30 मिनट रेगूलेट भी रहेगी।