
ओवरटेक के चक्कर में बस और कार की टक्कर, एक ही परिवार के पांच लोग घायल
सीकर/फतेहपुर. कस्बे में नेशनल हाइवे 52 पर शुक्रवार को बीड़ के बालाजी मंदिर के पास एक कार ओवरटेक करते हुए एक बस में घुस गई। इससे कार में सवार पांच लोग घायल हो गए। घायलों में तीन की हालात गंभीर होने के कारण उन्हें सीकर रैफर कर दिया है, वहीं दो को राजकीय धानुका अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया।
पुलिस के अनुसार गंगानगर का एक परिवार जयपुर से गंगानगर जा रहा था, इसी दौरान यह हादसा हो गया। हादसे में घायल अरूण, मंजू एवं राजेन्द्र को घटनास्थल से सीधा सीकर रैफर कर दिया व घायल प्रेमचन्द एवं शांति देवी को राजकीय धानुका अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि परिवार के लोग जयपुर किसी समारोह में शामिल होकर वापस गंगानगर लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा पेश आ गया।
Published on:
19 Oct 2018 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
