
sawaimadhopur crime
मलारना डूंगर. थाना क्षेत्र के चेनपुरा गांव के पास शुक्रवार सुबह खेत तलाई में युवक का शव तैरता मिला। शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फेल गई। जिसने भी सुना घटना स्थल की और दौड़ पड़ा। सूचना पर मोके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में कर शिनाख्त की तो मृतक की पहचान अशोक जैन उर्फ़ गोलू ( 25 ) पुत्र ओमप्रकाश जैन निवासी चेनपुरा के रूप में हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सोंप दिया।
घटना को लेकर मृतक के पिता अशोक कुमार जैन ने मलारना डूंगर थाने में रिपोर्ट दी हे। पुलिस के अनुसार मृतक के पिता ने रिपोर्ट में बताया कि मृतक अशोक उर्फ़ गोलू 17 अक्टूबर को सवाईमाधोपुर होते हुए जयपुर जाने की कह कर निकला था। मृतक के स्थानीय निवासी चंचल भी गया था। चंचल सवाईमाधोपुर रुक गया। इसके बाद षुक्रवार सुबह 7 बजे के लगभग उन्हें सूचना मिली कि अशोक का शव खेत तलाई में पड़ा हे। मृतक के पिता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू करदी।
हत्या या हादसा
पुलिस ने अशोक जैन की प्रथम दृष्टया संदिग्ध मोत मानते हुए दोनों पहलुओ पर जांच शुरू करदी हे। पुलिस के अनुसार प्रारम्भिक पूछ ताछ में सामने आया कि अशोक उर्फ़ गोलू जयपुर में रहकर आईटीआई कर रहा था। 17 अक्टूबर को घर से निकला तब उसके पास बेग था, लेकिन खेत तलाई में शव के पास न तो बेग मिला नाही पर्स ।मोबाइल भी नही मिला। चेनपुरा की मुख्य सड़क से लगभग तीन सो फिट दूर खेत तलाई में शव मिलना भी संदह पैदा करता हे। इसे संदिग्ध मानते हुए पुलिस दुसरे पहलू पर भी जांच कर रही हे।
एफएसएल ने जुटाए सबूत
हादसे के बाद ग्रामीण पुलिस उपाधीक्षक वासुदेव सिंह के साथ एफएसएल टीम के सदस्यों ने घटना स्थल पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए। इस दौरान एफएसएल टीम के सदस्यों ने बारीकी से एक एक सबूत जुटाए व मलारना डूंगर शव की भी जांच की।
11 बजकर 35 मिनट पर बन्द हुई घड़ी
ग्रामीण पुलि उपाधीक्षक वासुदेव सिंह के अनुसार मृतक के हाथ में बन्धी घड़ी 11 बजकर 35 मिनट पर बन्द हुई हे। ऐसे में सम्भवत हे कि अशोक खेत तलाई में इससे पहले ही पहुंचा हे। इसकी मोत पानी में डूबने से हुई या शव पानी में डाला गया अभी जांच का विषय हे।
Published on:
19 Oct 2018 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
