
फोटो पत्रिका
सवाई माधोपुर। नए साल 2026 के पहले दिन ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने सवाईमाधोपुर में बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने गुरुवार को जिला उद्योग केंद्र कार्यालय में तैनात यूडीसी सूर्य प्रकाश नामा को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सरकारी सब्सिडी जारी करने की एवज में 25 हजार रुपए की मांग की थी।
एसीबी के महानिदेशक पुलिस गोविंद गुप्ता ने बताया कि एसीबी चौकी सवाई माधोपुर को एक शिकायत मिली थी, जिसमें परिवादी ने आरोप लगाया कि उसके पिता और भाइयों के नाम जिला उद्योग केंद्र से डॉ. भीमराव अंबेडकर दलित प्रोत्साहन योजना के तहत स्वीकृत तीन दुकानों की सब्सिडी एवं ब्याज अनुदान राशि जारी करने की एवज में आरोपी द्वारा 30 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही थी।
शिकायत के आधार पर 24 दिसंबर 2025 को रिश्वत मांग का गोपनीय सत्यापन कराया गया। सत्यापन के दौरान आरोप सही पाए गए। जांच के दौरान आरोपी सूर्य प्रकाश नामा ने सब्सिडी और ब्याज अनुदान राशि जारी करने के बदले 30 हजार रुपए की मांग की, जिसमें से 25 हजार रुपए लेने पर सहमति बनी।
इसके बाद एसीबी भरतपुर रेंज के महानिरीक्षक पुलिस राजेश सिंह के सुपजविजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञान सिंह चौधरी के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान आरोपी को परिवादी से 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए उसके कार्यालय में ही रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
फिलहाल एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
Published on:
01 Jan 2026 03:40 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
