8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान को मिलेगी एक और वंदे भारत ट्रेन, सिर्फ 6.20 घंटे में पूरा होगा बीकानेर से दिल्ली का सफर

Vande Bharat Train: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान को जल्द ही एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है।

less than 1 minute read
Google source verification
Vande Bharat Train: जबलपुर-रायपुर वंदे भारत ट्रेन जल्द दौड़ेगी पटरी पर, इन स्टेशनो पर होगा स्टॉपेज

जल्द ही एक नई वंदे भारत ट्रेन शुरू हो सकती है (Photo Patrika)

Bikaner-Delhi Vande Bharat Train: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान को जल्द ही एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। वंदे भारत ट्रेन चलने से बीकानेर से दिल्ली पहुंचने में डेढ़ घंटा कम लगेगा। यानी 7 घंटे 50 मिनट का सफर महज 6.20 घंटे में पूरा होगा।

रेलवे बोर्ड ने बीकानेर से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की अस्थायी समय सारणी जारी कर दी है। लेकिन, बीकानेर रेलवे स्टेशन पर प्रा​रंभिक मेंटिनेंस की सुविधा मिलते ही यह वंदे भारत ट्रेन शुरू हो जाएगी।

सिर्फ एक ही स्टेशन पर होगा ठहराव

रेलवे की समय सारणी के मुताबिक ‎वंदे भारत ट्रेन बीकानेर से सुबह 5.55 बजे रवाना होकर दोपहर 12.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वहीं, वापसी में यह ट्रेन दिल्ली से शाम‎ 4.30 बजे रवाना होकर रात 10.50‎ बजे बीकानेर आएगी। खास बात ये है कि आने और जाने के दौरान इस इस ट्रेन का रास्ते में सिर्फ रेवाड़ी स्टेशन पर ही ठहराव होगा।

यह भी पढ़ें: राजस्थान को मिलेगी एक और बड़ी सौगात, इस रूट पर जल्द दौड़ेगी नई वंदे भारत ट्रेन

बीकानेर मंडल को सौंपा ट्रेन के रखरखाव का जिम्मा

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे बोर्ड ने वंदे भारत ट्रेन के प्रांरभिक रखरखाव का जिम्मा बीकानेर मंडल को सौंपा है। अभी बीकानेर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के प्रांरभिक रखरखाव की सुविधा नहीं है। जल्द ही यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: राजस्थान को मिलने वाली है 2 वंदेभारत ट्रेनों की सौगात, आई यह लेटेस्ट अपडेट

यह भी पढ़ें: राजस्थान में एक और रूट पर दोहरीकरण कार्य शुरू, बनेंगे 300 नए पुल; सुगम होगा रेल सफर


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग