
नेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा के लिए प्रत्येक विद्यालय के दो फील्ड इन्वेस्टिगेटर को बुधवार को राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय, सूरसागर में एक दिवसीय प्रशिक्षण में बुलाया गया, लेकिन बीकानेर जिले के करीब 49 शिक्षक अनुपस्थित रहे थे। विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए अनुपस्थित रहे शिक्षकों को नोटिस दे दिया।
इन शिक्षकों को सूचना होने के बाद अनुपस्थित रहे शिक्षकों को राज्यादेशों की स्पष्ट अवहेलना एवं अनुशासनहीनता का परिचायक माना है। प्रशिक्षण में 80 स्कूलों में से 160 शिक्षक तथा 15 आरक्षित शिक्षक थे। करीब 175 शिक्षकों में से 49 शिक्षक अनुपस्थित रहे।
इतने रहे अनुपस्थित
बीकानेर- 5
नोखा- 9
पांचू- 7
लूणकरणसर- 8
कोलायत- 6
खाजूवाला- 10
डूंगरगढ़- 4
बुलाया पर नहीं आए
नेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया था लेकिन इसमें ४९ शिक्षक अनुपस्थित रहे। इन अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस दिया गया है।
हेतराम सारण, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, रमसा, बीकानेर
एक फरवरी से शुल्क के साथ जमा होंगे परीक्षा फॉर्म
महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की परीक्षा-2018 के लिए निर्धारित तिथि तक 3.70 लाख फ ॉर्म भरे गए हैं। एक फ रवरी से परीक्षार्थी को परीक्षा फॉर्म की संबंधित महाविद्यालय द्वारा ऑनलाइन वेरिफ़ाईएवं हार्ड प्रति निर्धारित शुल्क के साथ विश्वविद्यालय में जमा करानी होगी।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस खीचड़ ने बताया कि महाविद्यालयों के कुछ छात्रों ने अभी तक परीक्षा फ ॉर्म की हार्ड प्रति सम्बन्धित महाविद्यालयों में जमा नहीं कराई है। ऐसे छात्र-छात्राओं को परीक्षा फॉर्म की हार्ड प्रति विश्वविद्यालय में शीघ्र जमा करानी होगी, अन्यथा उन्हें परीक्षा में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा सकेगी।
वित्तीय शिक्षा पर चर्चा
शिक्षा में गुणात्मक सुधार व आगामी प्लानिंग के लिए सर्व शिक्षा अभियान, बीकानेर एवं उरमूल-प्लान की संयुक्त बैठक बुधवार को हुई। बैठक में उरमूल व एसएसए द्वारा किए गए सीसीई, एसआईक्यूई, वित्तिय शिक्षा एवं जीवन कौशल कार्यक्रम से संबंधित सहयोगात्मक गतिविधियों पर चर्चा की गई।
बैठक में प्लान इन्टरनेशनल से केटी क्रो (यूके), एफ ईएलएस प्रभारी स्विट्जरलैण्ड के ऑकजे ने बचत, वित्तीय उद्यमिता, बच्चों में नेतृत्व, सहभागिता, आत्मविश्वास से जुडे बिन्दुओं की जिले व ब्लॉकवार प्रगति को जाना। डीईईओ उमाशंकर किराडू ने बताया कि विभिन्न विद्यालयों में अकादमिक सम्बलन के दौरान उरमूल-प्लान के कार्यों को देखा व उरमूल को एक प्रशिक्षणकर्ता और स्थल के रूप में तैयार करने को कहा।
बैठक में एडीपीसी भंवर लाल शर्मा, जयपाल सिंह, रामेश्वर लाल, प्रोग्राम मैनेजर मुखराम पाटरवाल, सीसीई समन्वयक जिया उर रहमान, जेठाराम, पारूल शर्मा, अनिल शर्मा आदि उपस्थित हुए।
Published on:
01 Feb 2018 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
