
बीकानेर/नोखा। मुकाम से समराथल धोरा जाने वाली सड़क पर सोमवार को एक एसयूवी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटने से एक युवक की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। ये लोग 11 जनवरी को अणखीसर गांव में कबड्डी मैच खेलने के लिए आए और मुकाम में ठहरे हुए थे। दोपहर में समराथल धोरा पर दर्शन करने जाते समय गाड़ी पलटने से हादसे के शिकार हो गए। पुलिस ने शव को नोखा के राजकीय जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
पुलिस के मुताबिक जोधपुर के दईकडा गांव निवासी गेनाराम पुत्र कोजाराम जाट ने रिपोर्ट में बताया कि 11 जनवरी को जालेली निवासी उसका भांजा अभिषेक पुत्र संतोष प्रकाश जाट कबड्डी का मैच खेलने के लिए अणखीसर आया था। उसके साथ गांव के अशोक पुत्र किसनाराम लोहार, बारनी निवासी नरेंद्र पुत्र सुभाष सिंह राजपुरोहित, खेडी सालवा निवासी चंद्रपाल पुत्र प्रेमाराम बिश्नोई व अकथली निवासी रमेश पुत्र भैराराम जाट भी कबड्डी मैच खेलने आए थे।
आयोजन कमेटी ने इन खिलाडियों को रुकने के लिए मुकाम धर्मशाला में व्यवस्था कर रखी थी। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे उसका भांजा अभिषेक व उसके साथी गाड़ी में सवार होकर मुकाम से समराथल जा रहे थे। एसयूवी गाड़ी को मुकाम निवासी अर्पित बिश्नोई चला रहा था। गाड़ी को लापरवाही से चलाने पर पलट गई, जिससे उसके भांजे अभिषेक की मौत हो गई और अन्य साथी घायल हो गए।
Updated on:
13 Jan 2025 08:55 pm
Published on:
13 Jan 2025 08:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
