
operation
बीकानेर . पीबीएम अस्पताल से संबद्ध आचार्य तुलसी कैंसर रिसर्च सेंटर में एक युवक की छाती से कैंसर की गांठ निकालने के बाद छाती का प्लास्टिक सर्जरी कर री-कंस्ट्रक्शन किया गया है। यह जटिल ऑपरेशन कर बीकानेर के चिकित्सकों ने एक और उपलब्धि अपने नाम की है। चिकित्सकों का दावा है कि छाती के एक हिस्से को निकालने के बाद प्लास्टिक सर्जरी से री-कंस्ट्रक्शन करने का ऑपरेशन पहली बार किया गया है। ऑपरेशन में करीब सात घंटे का समय लगा।
हरियाणा निवासी नरेन्द्र (२०) को लंबे समय से छाती में दर्द था। कई चिकित्सकों को दिखाया, लेकिन दर्द से राहत नहीं मिली। कुछ माह पहले छाती में गांठ उभर आई। परिजनों ने उसे आचार्य तुलसी कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र में कैंसर सर्जन डॉ. संदीप गुप्ता को दिखाया। डॉ. गुप्ता ने सीटी स्केन व बायोप्सी जांच कराई, जिसमें सॉफ्ट टिश्यू सारकोमा की पुष्टि हुई। डॉ. गुप्ता ने बताया कि गांठ छाती की तीन पसलियों एवं मांसपेशियों से जुड़ी हुई थी। गांठ के दबाव के कारण फेफड़े का काफी हिस्सा सिकुड गया, जिससे मरीज को श्वांस लेने में दिक्कत एवं असहनीय दर्द हो रहा था। इस पर ऑपरेशन का निर्णय लिया गया।
यूं किया री-कंस्ट्रक्शन
मरीज की पीठ से लेटीसीमस डोरसी मसल्स फ्लेप को स्किल के नीचे टनल बनाकर उठाया गया। पहले छाती से कैंसर की गांठ को तीन पसलियों एवं मांसपेशियों सहित निकाला। बाद में पेरोलिन मेश से छाती के डिफेक्ट को बंद किया। बाद में लेटीसीमस डोरसी मसल्स फ्लेप बनाकर छाती का री-कंस्ट्रक्शन किया गया। डॉ. गुप्ता के साथ ऑपरेशन करने वाली टीम में एनेस्थिसिया के सीनियर प्रोफेसर डॉ. रहमान, डॉ. सुभाष शर्मा, प्रशिक्षित नर्स अभिलाषा, रामकिशन, प्रदीप, महेन्द्र शामिल थे।
जटिल था ऑपरेशन
डॉ. गुप्ता ने बताया कि मरीज का ऑपरेशन काफी जटिल था। मरीज की पसलियों व मांसपेशियों के साथ गांठ को निकालने और हृदय, फेंफड़े एवं खून की नाडिय़ों को बचाना था। ऑपरेशन में थोड़ी-सी चूक से फेफड़े में छेद और जान तक जाने का खतरा था। ऑपरेशन के सप्ताहभर बाद मरीज सामान्य स्थिति में पहुंच गया।
फिजियोथैरेपी कराई जा रही है
अब मरीज की चेस्ट फिजियोथैरेपी कराई जा रही है। मरीज की हिस्टोपैथोलॉजी रिपोर्ट के बाद आगामी इलाज के लिए कीमोथैरेपी एवं रेडियोथैरेपी का निर्णय किया जाएगा।
डॉ. एचएस कुमार, विभागाध्यक्ष, कैंसर अस्पताल
Published on:
27 May 2018 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
