बीकानेरPublished: Mar 16, 2023 01:43:09 am
Hari Singh
4.60 क्विंटल डोडा पोस्त व 29 हजार 500 नशे की गोलियां की जब्त, पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से अपराधियों के हौसले पस्त
छतरगढ़़. मादक पदार्थों के अवैध कारोबार को रोकने के लिए चल रहे ऑपरेशन प्रहार में छतरगढ़़ थाना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। नशीले पदार्थों के परिवहन करने वाले तस्करों के लिए थानाप्रभारी जयकुमार भादू के नेतृत्व पुलिस टीम सक्रिय होकर अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। इस दौरान बड़ी मात्रा में डोडा-पोस्त, अफीम, अंग्रेजी व देशी शराब के साथ नशे की गोलियां भी जब्त कर चुकी है। पुलिस ने 26 मार्च 2022 से लेकर 13 मार्च 2023 तक दस माह 460 किलो डोडा पोस्त व 29 हजार 500 ट्रोमाडोल गोलियां जब्त की है।
दस माह में कार्रवाई
छतरगढ़़ पुलिस टीम ने 26 मार्च 2022 को 900 ग्राम किलो डोडा पोस्त के साथ एक आरोपी को पकड़ा। वहीं 4 अप्रेल को 30 किलो डोडा-पोस्त के साथ एक आरोपी, 5 अप्रेल को 15 किलो डोडा पोस्त साथ एक आरोपी, 24 अप्रेल को 17500 ट्रोमाडोल गोलियां के साथ तीन आरोपी, 25 अप्रेल को 12000 नशे की गोलियां के साथ तीन आरोपी, 9 जून को 5 किलो डोडा पोस्त के साथ दो आरोपी, 15 जुलाई को 20 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ एक आरोपी, 20 जुलाई को 199 किलो 500 डोडा ग्राम पोस्त के साथ दो आरोपी, 31 जुलाई को 24 किलो डोडा पोस्त के साथ एक आरोपी, 20 अक्टूबर को 900 ग्राम डोडा पोस्त के साथ एक आरोपी, 10 नवम्बर को 32.400 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ दो आरोपी, 27 नवंबर को 100 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ दो आरोपी और 13 मार्च 2023 को 60 किलोग्राम डोडा पोस्त सहित दो गिरफ्तार किए हैं।