scriptएलिवेटेड रोड को लेकर बड़ी खबर, व्यापारी दुकानें रखेंगे बंद, लगाएंगे काले झण्डे | Opposed to Elevated Road | Patrika News

एलिवेटेड रोड को लेकर बड़ी खबर, व्यापारी दुकानें रखेंगे बंद, लगाएंगे काले झण्डे

locationबीकानेरPublished: Sep 06, 2018 09:17:16 am

Submitted by:

dinesh kumar swami

बीकानेर. सार्दुल सिंह सर्किल से स्टेशन रोड तक प्रस्तावित एलीवेटेड रोड निर्माण के विरोध में प्रभावित बाजारों के दुकानदार गुरुवार को दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रखेंगे। वे दुकानों पर काले झण्डे लगाकर विरोध दर्ज करवाएंगे। बीकानेर व्यापार एसोसिएशन पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के बीकानेर आने पर एलीवेटेड रोड निर्माण का शांतिपूर्ण तरीके से विरोध दर्ज करवाने की घोषणा की।

Opposed to Elevated Road

Opposed to Elevated Road


बीकानेर. सार्दुल सिंह सर्किल से स्टेशन रोड तक प्रस्तावित एलीवेटेड रोड निर्माण के विरोध में प्रभावित बाजारों के दुकानदार गुरुवार को दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रखेंगे। वे दुकानों पर काले झण्डे लगाकर विरोध दर्ज करवाएंगे। बीकानेर व्यापार एसोसिएशन पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के बीकानेर आने पर एलीवेटेड रोड निर्माण का शांतिपूर्ण तरीके से विरोध दर्ज करवाने की घोषणा की। एसोसिएशन अध्यक्ष नरपत सेठिया ने कहा कि एलीवेटेड रोड रेलवे फाटकों की समस्या का समाधान नहीं है। इससे सैकड़ों दुकान-प्रतिष्ठान बर्बाद हो जाएंगे और हजारों लोगों का रोजगार छिन जाएगा। अधिवक्ता आरके दास गुप्ता ने कहा कि एलीवेटेड रोड निर्माण के विरोध में प्रभावित व्यापारी ५ सितम्बर को रात १२ बजे से ७ सितम्बर को सुबह ८ बजे तक दुकानें बंद रखेंगे।
इस दौरान एसोसिएशन के सोनूराज आसूदानी, उमेश मेहन्दीरत्ता, श्याम कुमार तंवर, विलियम शर्मा, सुशील अग्रवाल आदि मौजूद थे। अधिवक्ता गुप्ता ने कहा कि रेलवे फाटकों की समस्या का स्थायी समाधान रेल बायपास से ही संभव है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार रेलवे को गुमराह कर रही है। रेलवे प्रशासन ने बायपास के विरोध में एक भी लाइन नहीं लिखी है। गुप्ता ने कहा कि न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन होने के बावजूद अगर शिलान्यास किया जाता है तो यह न्यायालय की अवमानना होगी। गुप्ता ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत फाटकों की समस्या जानने बीकानेर आए थे। उन्होंने भी माना था कि रेल बायपास से ही इसका स्थायी समाधान हो सकता है। मुख्यमंत्री राजे अपनी ही पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री की बात से सहमत नहीं लगती हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता सोमदत्त श्रीमाली ने बुधवार को मॉडर्न मार्केट क्षेत्र स्थित एक होटल में पत्रकारों से कहा कि एलीवेटेड रोड मामले में मुख्यमंत्री राजहठ छोडें़। जनता क्या चाहती है, सुने। मुख्यमंत्री रेल बायपास को तवज्जो दे और एलीवेटेड रोड निर्माण की सोच छोडे़ं।
विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित
बीकानेर. आचार्य तुलसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र से प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थियों को बुधवार को तेरापंथ भवन में प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। मुनि मुनिव्रत के सान्निध्य में आयोजित समारोह में ट्रस्टी तिलोकचन्द बोथरा, डॉ. पी.सी. तातेड़, जतनलाल दूगड़, मंत्री अमरचन्द सोनी एवं मनोहर नाहटा ने प्रमाण-पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। प्रशिक्षक सुरेश तंवर को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ट्रस्टी लूणकरण छाजेड़ ने कहा कि हाल ही में आचार्य तुलसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र की लैब का नवीनीकरण करके नए कम्प्यूटर भी लगाए गए है। मुनि मुनिव्रत ने कहा कि छात्रों को कम्प्यूटर ज्ञान प्रदान करने का अच्छा उपक्रम गंगाशहर तेरापंथ न्यास द्वारा प्रदान किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो