10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Pakistani Spy: पाकिस्तानी बॉर्डर से आया जासूस कबूतर, सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े

Pakistani Spy: कबूतर के संबंध में गांव के बड़े बुजुर्गों एवं पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर गई। कबूतर को अपने कब्जे में लेकर सीआईडी एवं अन्य सुरक्षा एजेसियों को सूचित किया।

less than 1 minute read
Google source verification
Pakistani Spy: पाकिस्तानी बॉर्डर से आया जासूस कबूतर, सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े

Pakistani Spy: पाकिस्तानी बॉर्डर से आया जासूस कबूतर, सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े

बीकानेर. बज्जू.Pakistani Spy: तहसील के बॉर्डर से सटे गांव में रविवार रात को एक कबूतर आया। यह कबूतर जासूस है या नहीं, पाकिस्तान से आया है या नहीं, इसकी जांच पड़ताल सुरक्षा एजेंसियां कर रही हैं। फिलहाल कबूतर को सुरक्षा एजेंसियों के हवाले कर दिया गया है।बज्जू सीआई भूपसिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के पाकिस्तान बॉर्डर से सटते भूरासर गांव में रविवार शाम को एक कबूतर मिला। यह कबूतर ( Pakistani Spy ) गांव के सवाईसिंह राजपूत के घर पर आकर बैठा। सफेद रंग के कबूतर के रंग-बिरंगे पंखों को देखकर वह अचंभित हुए। उन्होंने कबूतर के संबंध में गांव के बड़े बुजुर्गों एवं पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर गई। कबूतर को अपने कब्जे में लेकर सीआईडी एवं अन्य सुरक्षा एजेसियों को सूचित किया। सोमवार को कबूतर को सुरक्षा एजेंसियों को सुपुर्द कर दिया गया है।

पंखों पर लगी है मुहर

कबूतर (spy pigeon) के पंखों को लाल व नीले रंगों से रंगा गया है। पंख पर काले रंग की गोल मुहर भी लगी हुई है, जिसमें अंग्रेजी व गणित में कुछ लिखा हुआ है। पंख पर 19/pil/2/302/324 लिखा हुआ है। इस कारण कबूतर पालतू होने की संभावना भी है।

पहले भी मिले हैं कबूतर

बज्जू, खाजूवाला व छतरगढ़ थाना क्षेत्र के कई गांव पाकिस्तान बॉर्डर एरिया से सटते हुए हैं। इन गांवों में अक्सर कबूतर आते रहे हैं। पूर्व में पकड़े गए कबूतरों में भी उनके शरीर में कहीं न कहीं चिप फिट की हुई मिली थी। इन्हीं के चलते बॉर्डर इलाकों पर सुरक्षा एजेंसियों को विशेष रूप से अलर्ट रहने के निर्देश दे रखे हैं।

बीकानेर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...