24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब ट्रेन में यात्रियों को खाने-पीने का सामान खरीदने के लिए नहीं देनी पड़ेगी नकद राशि, देखिये वीडियो

अब ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को खाने-पीने का सामान खरीदने के लिए नकद राशि नहीं देनी पड़ेगी। इसके लिए रेलवे नई व्यवस्था करने जा रहा है।

2 min read
Google source verification
Train Cancelled

रेल गाडी

बीकानेर. अब ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को खाने-पीने का सामान खरीदने के लिए नकद राशि नहीं देनी पड़ेगी। इसके लिए रेलवे नई व्यवस्था करने जा रहा है। यात्री डेबिट या के्रडिट कार्ड के माध्यम से चलती ट्रेन में चाय, कॉफी , नाश्ता या खाना खरीद सकेंगे। आईआरसीटीसी ने ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों के लिए यह नई पहल की है। रेलवे बोर्ड के अनुसार ट्रेन में खाने-पीने की वस्तुओं का भुगतान यात्री पीओएस मशीन के जरिए कर सकेंगे। रेलवे प्रशासन ट्रेन में सवार यात्रियों से डिजिटल लेन-देन की कवायद में लगा है।

यह होती थी समस्या
कई बार यात्रा के दौरान खुले पैसों को लेकर समस्या आती थी, इस कारण यात्री खाने-पीने की चीजें खरीद नहीं पाते थे। हाल ही रेलवे बोर्ड ने नई व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। इसके लिए ट्रेन में वेंडर (केटरर) पीओएस मशीन लेकर चलेंगे, ताकि यात्रियों को दिए गए सामान का पैसा आसानी से ले सकें। पहले चरण में राजधानी सरीखी ट्रेनों में यह व्यवस्था शुरू की गई है। आने वाले दिनों में जल्द ही पैंट्रीकार ट्रेनों में यह सुविधा शुरू होगी।

ऐप से भी भुगतान
पीओएस मशीन के साथ यात्री पेटीएम और भीम एेप के माध्यम से भी भुगतान कर सकेंगे। पीओएस मशीन से पेमेंट करने पर यात्री को खरीदी गई सामग्री का बिल भी मिलेगा। इस व्यवस्था के बाद वेंडर किसी भी चीज के लिए अतिरिक्त पैसा नहीं वसूल पाएंगे। अभी इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के तहत लंबी दूरी की 26 ट्रेनों में शुरू किया गया है।

बिल की समस्या नहीं
&कैशलेस व्यवस्था को बढ़ाया जा रहा है। साथ ही पीओएस मशीन से भुगतान करने पर बिल नहीं मिलने की समस्या से भी निजात मिल जाएगी। खुले पैसों की परेशानी से भी छुटकारा मिलेगा। यात्रियों के लिए यह व्यवस्था कारगर साबित होगी। उन्हें इसका उपयोग करना चाहिए।
अभय शर्मा, वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक, बीकानेर