scriptचेंजमेकर अभियान: ग्रामीण विकास तथा ग्रामीण समस्या पर सबका ध्यान, विकास के मुद्दों पर बैठक में चर्चा | patrika changemaker campaign | Patrika News

चेंजमेकर अभियान: ग्रामीण विकास तथा ग्रामीण समस्या पर सबका ध्यान, विकास के मुद्दों पर बैठक में चर्चा

locationबीकानेरPublished: Sep 18, 2018 01:05:19 pm

Submitted by:

dinesh kumar swami

बीकानेर. जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों में पांच ग्रामीण क्षेत्र है। इन पांचों ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में कृषि, ग्रामीण विकास और आधारभूत संसाधक पर्याप्त बताए रहे हैं। चेंजमेकर अभियान में जिले की ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में जन एजेण्डा 2018 को लेकर आयोजित बैठकों में चैजमेकर, वॉलटियर, व्यापारी, शिक्षाविद् और आम ग्रामीणों ने ये बाते रखी।

Patrika Changemaker campaign

Patrika Changemaker campaign


बीकानेर. जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों में पांच ग्रामीण क्षेत्र है। इन पांचों ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में कृषि, ग्रामीण विकास और आधारभूत संसाधक पर्याप्त बताए रहे हैं। चेंजमेकर अभियान में जिले की ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में जन एजेण्डा 2018 को लेकर आयोजित बैठकों में चैजमेकर, वॉलटियर, व्यापारी, शिक्षाविद् और आम ग्रामीणों ने ये बाते रखी।
चुनावी वादे पूरे नहीं
नोखा. क्षेत्र में निराश्रित गोवंश, चिकित्सा सुविधा, फ्लोराइड युक्त पानी, बाइपास व ट्रेफिक की अव्यवस्था पांच प्रमुख समस्याओं में शामिल है। इनके समाधान की जरुरत है। ये विचार सोमवार को ग्रीनलैंड स्कूल में चेंजमेकर, वॉलटिंयर और विभिन्न वर्ग से आए प्रबुद्ध लोगों ने व्यक्त किए। मौका था पत्रिका के चेंजमेकर एजेण्डा २०१८-२३ को लेकर बैठक का। पार्षद जगदीश मांझू, चम्पालाल दैया, छात्र नेता अमराराम लेखाला, उमेश राठी, गौतम लुणावत, अंकित तोषनीवाल, नेमीचंद चौहान, करणीदान भार्गव, सुनिल पूनियां, विक्रम सिंह, डॉ. धर्मवीर सिंह शेखावत आदि ने स्वास्थ्य संसाधनों की जरुरते पूरी करने की बात कही। जिप सदस्य भूपसिंह, भाजपा शहर अध्यक्ष सूरजमल उपाध्याय, जिला सर्तकर्ता समिति सदस्य रामसिंह चरकड़ा, युवा नेता ललित झंवर, जनसेविका सरोज मरोठी, उद्योगपति माणकचंद राठी, भाजपा नेता नरेंद्र चौहान बागड़ी, एडवोकेट मनोज भार्गव, विजयप्रताप सिंह राठौड़, रामेश्वर पंवार, डॉ. वेद शर्मा, प्राचार्य हरिंद्रपाल सिंह ने भी कई मुद्दे उठाए।
विकास के मुद्दे पर चर्चा
श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों की राय के लिए बैठक की गई। इसमें चेंजमेकर, वॉलटियर व लोगों ने कस्बे, ग्रामीण क्षेत्र, कृषि, उद्योग सहित कई विकास कार्य व आमजन के मुद्दों पर चर्चा की। महावीर माली, विमल भाटी, रामचन्द्र राठी, श्याम सुन्दर पारीक, श्रीकृष्ण खण्डेलवाल, एडवोकेट रेवन्तमल नैण, राजूराम मण्डा, मूलचन्द स्वामी, जुगलकिशोर स्वामी, किशन खिलेरी, बालकृष्ण महर्षि, अशोक छींपा, मनीष शर्मा, महावीर सारस्वत, सांवरमल गुरावा, हंस राज तावणियां, नारायण सारस्वत, सुरेन्द्र महावर, महेन्द्र देवड़ा आदि मौजूद थे।
संसाधनों का हो प्रबंधन
लूणकरनसर. यहां उरमूल सेतु संस्थान परिसर में सोमवार को जन-एजेंडा के तहत विधानसभा क्षेत्र की बैठक में एक स्वर में माग उठी कि राजनीतिक दलों की ओर से विधानसभा वार घोषणा पत्र जारी कर इलाके की प्राथमिकताएं तय करनी चाहिए। अभियान के चेंजमेकर एवं भाजपा नेता प्रभुदयाल सारस्वत, एडवोकेट महिपाल सारस्वत, उरमूल सेतु के कार्यकर्ता मुखराम सारण आदि ने कस्बे विकास को लेकर कई प्रस्ताव पर चर्चा। ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री मदनदास स्वामी, कांग्रेस आईटी सैल के प्रदेश सचिव विक्रम स्वामी, भाजपा देहात प्रवक्ता दिनेश कुमार सारस्वत, दीपक शर्मा, विकास बांगड़वा, मोबाइल रिटेलर यूनियन अध्यक्ष हंसराज थोरी, रणजीत गोदारा, सोनू शर्मा आदि ने अपने सुझाव दिए।
मिले राष्ट्रीय संरक्षण
श्रीकोलायत. कस्बे के जय महावीर उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य खियाराम सैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा कि राजनीतिक दलों द्वारा घोषणा पत्र जारी कर इलाके की प्राथमिकताएं तय करनी चाहिए। भगवान विष्णु के अवतार कपिल मुनि की तपोस्थली एवं सांख्य दर्शन उदगम स्थली श्रीकोलायत के विकास के मद़देनजर कपिल सरोवर राष्ट्रीय संरक्षण झील के अन्तर्गत विकास किया जाए। पर्यटन नक्शे सम्मिलित करने राजकीय महाविद्यालय स्वीकृत करने सड़कों के पुनर्निर्माण, वितिरकाओं में पूरा पानी देने सहित अन्य मुद्दोंपर चर्चा हुई। बैठक में प्रगतिशील किसान शंकरलाल पंचारिया, प्रवीण सैन, रविन्द्रसिंह, दुर्गाप्रसाद पुरोहित, आदेश महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश सैन सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो