
Peanut crop spoil
सूडसर. क्षेत्र के गांवों में कृषि कुओं पर मूंगफली की फसल इन दिनों गोजा लट से रोगग्रस्त होकर खराब होने के कगार पर है। कई खेतों में काली जड़ गलन रोग से फसल की बढ़वार प्रभावित है। फसल में कीटनाशक का उपचार भी कारगर सिद्ध नहीं हो रहा है। इससे किसान चिंतित है। टेऊ गांव की बेरावत रोही के रूपाराम भादू के खेत में मूंगफली की फसल को गोजा लट चट करने में लगी है और चार-पांच बीघा में फसल खराब हो गई है।
हापासर लूणकरणसर के काश्तकार कानाराम तर्ड़ का परिवार फसल के नष्ट होते देख चिंतित है। पुरखराज तर्ड ने बताया कि गोजा लट रोग पर कोई कीटनाशक असर नहीं कर रहा है। कसानों का कहना है कि मूंगफली की बिजाई से पहले भी बीजोपचार किया गया था। इसके बावजूद भी गोजा लट का रोग हो गया है। किसान लालूराम सारण ने बताया कि रासायनिक उर्वरकों की जानकारी देने के लिए कृषि पर्यवेक्षक नहीं होने से किसान रासायनिक उर्वरकों का बेहिसाब उपयोग करते है।
शारीरिक शिक्षकों की समस्याएं बताई
बीकानेर. फिजीकल टीचर्स आर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष धूमल भाटी मुख्यमंत्री के विशिष्ट सचिव जनसुनवाई में डॉ. के.के. पाठक से मिलकर उन्हें शारीरिक शिक्षकों की समस्याओं के बारे में बताया। शिक्षा विभाग में लगभग हर कैडर की समस्याओं का समाधान किया गया है लेकिन शारीरिक शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है। पाठक ने आश्वासन दिया कि शारीरिक शिक्षकों की समस्याओं पर जल्द सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी।
शिक्षक संघ का धरना व प्रदर्शन ३० को
बीकानेर. राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के आह्वान पर बीकानेर जिला कलक्टर कार्यालय पर ३० जुलाई को धरना और विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा। जिलाध्यक्ष संजय पुरोहित ने बताया कि नवीन अंशदायी पेंशन योजना बन्द कर पुरानी पेंशन योजना बहाल करने तथा ठेका प्रथा, संविदा पर नियुक्ति बंद कर नियमित नियुक्ति देने, निजीकरण बन्द करने तथा शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर 11 सूत्री मांगपत्र का ज्ञापन मुख्यमंत्री को जिला कलक्टर के माध्यम से दिया जाएगा। प्रदेश मंत्री श्रवण पुरोहित ने कहा कि धरने को लेकर जिले के विभिन्न विद्यालयों में सम्पर्क किया गया तथा धरने में शामिल होने का आह्वान किया गया।

Published on:
29 Jul 2018 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
