15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उभरा भारत-पाकिस्तान विभाजन का दर्द

अशोक जोशी निर्देशित नाटक भारत-पाकिस्तान के विभाजन की पृष्ठभूमि पर आधारित था। नाटक का कथानक विभाजन के दौरान पाकिस्तान के लाहौर में छूट गई एक हिन्दू वृद्ध महिला के इर्द-गिर्द घूमता है। इसमें बताया गया कि विभाजन के बाद एक परिवार लखनऊ से लाहौर जाता है।

2 min read
Google source verification
Staged drama

Staged drama


बीकानेर. ऊर्जा थियेटर सोसायटी और उत्तर पश्चिम रेलवे ललित कला एवं संस्कृतिक संस्थान के तत्वावधान में शनिवार को रेलवे प्रेक्षागृह में असगर वजहात के लिखे नाटक 'जिस लाहौर नई देख्या जन्मया ही नई' का प्रभावी मंचन किया गया। अशोक जोशी निर्देशित नाटक भारत-पाकिस्तान के विभाजन की पृष्ठभूमि पर आधारित था। नाटक का कथानक विभाजन के दौरान पाकिस्तान के लाहौर में छूट गई एक हिन्दू वृद्ध महिला के इर्द-गिर्द घूमता है। इसमें बताया गया कि विभाजन के बाद एक परिवार लखनऊ से लाहौर जाता है।

शरणार्थी शिविर में रहने के बाद उसे एक बड़ा मकान आवंटित होता है, लेकिन जब वह वहां पहुंचता हैं तो देखते हैं कि एक वृद्धा रह रही है। उन्हें लगता है कि जब तक ये रहेगी, मकान उनका नहीं हो सकता। वो बूढ़ी औरत भी चाहती है कि ये लोग चले जाएं। नाटक एक संघर्ष की स्थिति से शुरू होता है, लेकिन धीरे-धीरे महिला उस परिवार के साथ घुलमिल जाती है। इस तरह कई कथानक को कलाकारों ने प्रभावी अभिनय से मंच पर साकार कर दिया। नाटक का मंचन रविवार को भी होगा।

नाटक में अभिनय करने वाले कलाकार
नाटक में अनुराग व्यास, हिंगलाज तंवर, काननाथ गोदारा, पूनम चौधरी, रामसिंह, मोहित गज्जाणी, भव्या पारीक, पीहू मेहरा, वरुण राठौड़, जुनैद खान, प्रदीप सोनी, प्रशांत स्वामी आदि ने मंच पर नाटक के किरदारों को साकार किया।

साहित्य में कहानी सर्वाधिक लोकप्रिय विधा

बीकानेर. मुक्ति संस्था की ओर से शनिवार को सूचना केन्द्र में कहानी पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हिन्दी व राजस्थानी भाषा के रचनाकारों नवनीत पाण्डे ने हिन्दी कहानी शर्मसार और डॉ. मदन सैनी ने राजस्थानी कहानी दीठ की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिक्षाविद ओमप्रकाश सारस्वत ने कहा कि साहित्य में कहानी सर्वाधिक लोकप्रिय विधा है। नगर के साहित्यकार इस विधा में लगातार सृजनरत हैं। हिन्दी कहानी शर्मसार पर प्रतिक्रिया में डॉ. प्रमोद चमोली ने कहा कि किसी भी कहानी में कहानी का होना जरूरी है। कहानी मनुष्य के मन एवं समाज में उसकी उपस्थिति का कलात्मक आख्यान है।