
खाजूवाला के लोगों ने धरनास्थल पर ही मनाया स्वतंत्रता दिवस, निकाली जबरदस्त रैली
खाजूवाला. बीकानेर जिले से खाजूवाला तहसील को अलग कर अनूपगढ़ जिले में सम्मिलित करने का विरोध लगातार तेज होता जा रहा है। खाजूवाला व छत्तरगढ़ दोनों तहसीलों में लोगों का धरना-प्रदर्शन लगातार जारी है। स्वतंत्रता दिवस के दिन भी धरनास्थल पर ही प्रदर्शनकारियों ने मां भारती का यशगान करते हुए राष्ट्रीय ध्वज लहराया। तिरंगे को सलामी दी। साथ ही विरोध प्रदर्शन को भी फैसला होने तक कायम रखने की बात कही।
आंदोलन तेज करने का एलान
खाजूवाला में पिछले 9 दिनों से चल रहे जन आंदोलन अब और तेज करने का संघर्ष समिति ने ऐलान किया है। इसके साथ ही आज 77 वां स्वतंत्रता दिवस भी संघर्ष समिति ने धरना स्थल पर मनाया। बड़ी संख्या में लोगों ने एक साथ सामूहिक राष्ट्रगान कर ध्वजारोहण किया और बाजार के मुख्य मार्गो से तिरंगा यात्रा रैली निकाली। इसके बाद यात्रा शहीद ओमप्रकाश बिश्नोई शहीद स्मारक पर पहुंची और पुष्पांजलि अर्पित की। यहां भारत माता जय के नारे भी लगाए गए।
गौरतलब है कि राज्य सरकार के द्वारा हाल ही में नए जिलों का गठन किया गया है। जिसके बाद ही लगातार खाजूवाला में विरोध देखा जा रहा है। खाजूवाला में जन आंदोलन पिछले 9 दिनों से लगातार जारी है। सैकड़ो की संख्या में लोगों ने गिरफ्तारियां भी दे दी। तीन युवक इस मामले में टंकी पर भी चढ़ गए और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सामूहिक रूप से धरना स्थल पर ही लोगों ने राष्ट्रीय पर्व मनाया और राज्य सरकार को सचेत किया कि आमजन की मांग पर जल्द से जल्द संज्ञान ले व कोई समाधान निकालें। वही खाजूवाला मंडी का बाजार भी बंद रहा।
Published on:
15 Aug 2023 09:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
