31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी बोले, कैसे भूल सकते हैं बीकानेरी भुजिया का स्वाद और रसगुल्ला की मिठास, किया एक वादा

PM Modi Bikaner Visit : बीकानेर में पीएम नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को पलाना में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीकानेर की बात करते हैं, तो बीकानेरी भुजिया का स्वाद और बीकानेरी रसगुल्ला की मिठास को कैसे भूल सकते हैं। जानिए फिर उन्होंने क्या किया वादा।

2 min read
Google source verification
PM Modi said How can we Forget Bikaneri Bhujia Taste Rasgulla Sweetness Made a Promise

साभार : पीआईबी हिंदी X अकांउट

PM Modi Bikaner Visit : बीकानेर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को पलाना में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीकानेर की बात करते हैं, तो बीकानेरी भुजिया का स्वाद और बीकानेरी रसगुल्ला की मिठास को कैसे भूल सकते हैं। विश्वभर में भुजिया-रसगुल्ला की पहचान है। इस पहचान को बनाएंगे भी और बढ़ाएंगे भी। उन्होंने बीकानेर से होकर गुजरने वाले अमृतसर-जामनगर 6 लेन एक्सप्रेस वे इकोनॉमिक कॉरिडोर का जिक्र करते हुए कहा कि इसका फायदा बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बाड़मेर और जालोर को मिल रहा है।

क्षेत्र के विकास में पानी का बड़ा महत्व

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीकानेर राजस्थान के रेत के मैदान में हरियाली लाने वाले महाराजा गंगासिंह की भूमि है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से बेहतर पानी का महत्व कौन जान सकता है। क्षेत्र के विकास में पानी का बड़ा महत्व है। सिंचाई परियोजनाओं को पूरा कर रहे हैं। नदियों को जोड़ने की योजना पर काम चल रहा है। इसका लाभ राजस्थान को भी मिलेगा।

तो कुछ स्थानीय कार्यकर्ता तो जोश से नाचने लग गए

सभा में 6 हजार से अधिक लोगों ने सिर पर केसरिया साफा बांध कर प्रधानमंत्री मोदी का अभिवादन किया। सभा के पंडाल में यह केसरिया साफा वाले अलग ही नजर आए। कुछ ने साफा में छोटे तिरंगे लगा रखे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने जब ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कही, तो कुछ स्थानीय कार्यकर्ता तो जोश से नाचने लग गए।

यह भी पढ़ें :बीकानेर के पलाना में पीएम मोदी ने राजस्थान पर की तोहफों की बारिश, जानिए क्या-क्या मिला

भारत माता की जय…बारम्बार

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण का समापन भारत माता के जयघोष से किया। मोदी ने करीब दस बार भारत माता का जयकारा लगाया। उनका साथ जनता ने भी भरपूर दिया। यह क्रम करीब 50 सैकेंड तक चलता रहा।

कर्नल हेमसिंह नेकिया स्वागत

पलाना में सभा मंच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रिटायर कर्नल हेमसिंह शेखावत ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान स्वयं सहायता समूह को चलाने वाली महिला सुमित्रा, अर्जुन अवार्डी मगनसिंह राजवी ने भी पीएम को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

यह भी पढ़ें : PM Modi Bikaner Visit : बीकानेर-बान्द्रा साप्ताहिक ट्रेन को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, खुशी से झूमे लोग, जानें ट्रेन के हैं कितने ठहराव