बीकानेर पेट्रोलियम एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरपत सिंह राजवी के नेतृत्व में जिला पुलिस अधीक्षक से मिले प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि चार पेट्रोल पम्पों एक साथ चोरी के मामले में लूणकरनसर पुलिस की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। प्रतिनिधिमण्डल ने अवगत करवाया कि आगामी तीन दिनों में पुलिस की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं होने पर सभी पेट्रोल पम्पहड़ताल पर चले जाएंगे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक गौतम ने लूणकरनसर थानाधिकारी गणेश कुमार से मामले की जानकारी लेकर तुरन्त कार्रवाई के निर्देश दिए तथा प्रतिनिधिमण्डल को भरोसा दिलाया की चोर शीघ्र की पुलिस की पकड़ में आएंगे।
यूं हुई पेट्रोल पम्पों पर चोरी की वारदात लूणकरनसर के संजय लेघा के बताया कि गत शुक्रवार रात एक बजे लूणकरनसर-सरदारशहर स्टेट हाइवे-6(ए) स्थित ओपी लेघा फिलिंग स्टेशन पर दो चोर कपड़े से चेहरा ढक कर दीवार फांदकर घुसते हैं। चोर पम्प के ऑफिस में घुसकर यहां से 70 हजार रुपए चोरी कर फरार हो जाते है। इसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग-62 स्थित लक्ष्मी फिलिंग स्टेशन से इसी तरीके से वारदात को अंजाम देते है तथा पम्प से 39 हजार 800 चुरा लेते है। यहां से एक मोटरसाइकिल चुराकर कर थोड़ी दूर स्थित राजमार्ग-62 पर केसरीचंद सारस्वत फिलिंग स्टेशन से 6780 रुपए चुराकर फरार हो जाते है। इसके बाद रोझां रोड़ मीरा पेट्रोलियम पर वारदात के लिए पहुंचते है, लेकिन यहां पम्प के मालिक के लड़के के जाग जाने से चोरों के साथ कहा-सुनी की बात सामने आई है। चोरों ने उसको जान से मारने की धमकी देकर यहां से एक ओर मोटरसाइकिल चुराकर भाग निकले। ये सभी वारदात पेट्रोल पम्पों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद होने के बावजूद चोर पुलिस की पकड़ से दूर है।