
गृहक्लेश दूर करने व शराब छुड़ाने के नाम पर तांत्रिक क्रिया कर महिलाओं से ठगी करने के चार माह पुराने मामले में कोटगेट थाना पुलिस ने ठग तांत्रिक व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों आरोपितों को झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार कर शनिवार को बीकानेर लाई। दोनों आरोपितों को रविवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक सवाईसिंह गोदारा ने बताया कि तांत्रिक क्रिया के नाम पर धोखाधड़ी करने पर मेरठ के लिसाडी थाना क्षेत्र की जाकिर कॉलोनी निवासी इरफान अली उर्फ मुसा उर्फ कमाल खान (36) पुत्र मिरुद्दीन तेली, आसिम अली (32) पुत्र मिराजुद्दीन तेली को कश्मीरी मार्केट से गिरफ्तार किया गया। दोनों धनबाद में मियां मुसा के नाम से तांत्रिक क्रिया कर रहे थे।
बीकानेर से सीआईयू प्रभारी उपनिरीक्षक सत्यनारायण गोदारा के नेतृत्व में गई टीम ने दोनों आरोपितों को धनबाद न्यायालय में पेश किया, जहां से ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर दोनों को बीकानेर लाए।
तीन महीने लगे
जांच अधिकारी एएसआई रामफूल मीणा ने बताया कि आरोपितों ने अखबार में प्रकाशित करवाए विज्ञापन में मोबाइल नंबर दिया था। यहा वारदात कर फरार होने के बाद आरोपितों ने इस नंबर की सिम तोड़कर फेंक दी। उन मोबाइल नंबर को पुलिस साइबर सेल से ट्रेस कराया तो पता चला कि फोन दिल्ली से किया गया था। दिल्ली वाले नंबरों को ट्रेस कर आरोपितों तक पहुंचने में तीन महीने लग गए।
उपनिरीक्षक सत्यनारायण गोदारा के नेतृत्व में अनुसंधान अधिकारी कोटगेट थाने के एएसआई रामफूल, हेड कांस्टेबल नानूराम, सीआईयू कार्यालय रीडर रामस्वरूप शर्मा, कांस्टेबल विक्रमसिंह एवं रेंज कार्यालय के कांस्टेबल विमलेश कुमार ने ढोंगी तांत्रिक को गिरफ्तार करने में सहयोग किया।
यह है मामला
परिवादी ओमप्रकाश ने कोटगेट थाने में दो अगस्त को रिपोर्ट दी कि उसके पत्नी के भाई की पत्नी ने एक मई, 2017 को अखबार में मियां कलाम खान के नाम से एक विज्ञापन पढ़ा। इसमें शराब छुड़ाने, गृहक्लेश दूर करने सहित कई बातें लिखी हुई थी। इस पर पत्नी के भाई की पत्नी ने कलाम खान से संपर्क किया। खान ने उसे नौ हजार रुपए और जेवरात लेकर बुलाया।
दो जून को वह बीकानेर आई और कैंचियों वाली गली में तांत्रिक खान से महेन्द्र सोनी के मकान में मिली। वहां तांत्रिक को अपने पति की शराब छुड़ाने के लिए 8700 रुपए, एक मंगलसूत्र, दो जोड़ी टॉप्स व एक सोने की चेन दे दी। कुछ दिनों बाद वापस सोनी के घर आई तो वहां ताला मिला।
Published on:
06 Nov 2017 09:25 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
