29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bikaner: स्पा में दिल्ली, चूरू से बुला रखी थी युवतियां, अचानक पहुंची पुलिस तो मच गया हड़कंप, 4 युवतियों समेत 8 को किया पाबंद

पुलिस ने चार युवतियों सहित आठ जनों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए युवक बीकानेर के है। जबकि युवतियां एक चूरू, एक दिल्ली और दो श्रीगंगानगर की है।

less than 1 minute read
Google source verification

AI जनरेटेड प्रतीकात्मक तस्वीर

Spa Center Raid: बीकानेर के कोतवाली थाना इलाके में संचालित एक स्पा सेंटर पर पुलिस ने मंगलवार को दिन में दबिश दी। पुलिस को यहां अनैतिक कार्य हो रहे होने की शिकायत मिली थी। स्पा सेंटर में आठ युवक-युवतियां मिले। जिसे पुलिस थाने ले गई और तस्दीक करने के बाद पाबंद कर छोड़ दिया।

सीओ सिटी श्रवणदास संत ने बताया कि कोटगेट के अंदर जोशीवाड़ा में संचालित स्पा सेंटर पर अनैतिक कार्य की शिकायत मिलने पर जांच के लिए पुलिस दल भेजा गया। यहां से पुलिस ने चार युवतियों सहित आठ जनों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए युवक बीकानेर के है। जबकि युवतियां एक चूरू, एक दिल्ली और दो श्रीगंगानगर की है। मोबाइल में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन साक्ष्य मिले है।

दलाल व युवक पाबंद

सीओ सिटी श्रवणदास संत ने बताया कि स्पा सेंटर संचालक मौके पर नहीं मिली। मौके पर मिले दो युवक लोन की किस्त लेने आए होने के साक्ष्य प्रस्तुत करने पर उन्हें छोड़ दिया। दो युवकों के मोबाइल में युवतियों की सप्लाई करने का कार्य करने और दलाली करने के साक्ष्य मिलने पर उन्हें पाबंद किया गया है। दलाल के मोबाइल की कॉल डिटेल की जांच की जाएगी। वह चंडीगढ़, दिल्ली, श्रीगंगानगर सहित कई जगह की संदिग्ध युवतियों से संपर्क में है।