
स्पा सेंटर में पुलिस की छापेमारी की कार्रवाई: फोटो पत्रिका
बाड़मेर। शहर में आए दिन स्पा सेंटरों पर अनैतिक गतिविधियों को लेकर शिकायतें आती रहती हैं। स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार का काम हो रहा है। इसकी सूचना पर पुलिस की स्पेशल टीम ने शुक्रवार को शहर के चामुंडा सर्कल के पास एक स्पा सेंटर पर छापेमारी की। जहां अन्य राज्यों की 7 युवतियों व दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस की टीम जैसे ही स्पा सेंटर पहुंची तो वहां के हालात देखकर दंग रह गई। वहीं पुलिस को देखकर स्पा सेंटर में मौजूद युवक-युवतियां घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने सभी को दबोच लिया। इस दौरान स्पा सेंटर मालिक भूमिगत हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। डीएसपी अरविंद जांगिड़ ने बताया कि पुलिस ने सात युवतियां व 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही स्पा सेंटर से सीसीटीवी डीआर, मोबाइल समेत अन्य सामान जब्त किए हैं।
चामुंडा चौराहे के पास पूर्व में भी पुलिस ने कार्रवाई की थी। एक बार तो नवो बाड़मेर अभियान के दौरान जिला कलक्टर की मौजूदगी में जांच पड़ताल हुई थी।
Published on:
18 Jul 2025 09:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
