बीकानेरPublished: Mar 18, 2023 01:31:17 am
Hari Singh
बज्जू के फुलासर गांव का मामला, एक आरोपी गिरफ्तार
बज्जू. पुलिस ने शुक्रवार को गश्त के दौरान एक खेत में लगे अफीम के 200 पौधे जब्त किए हैं। बज्जू थानाप्रभारी राकेश स्वामी ने बताया कि पुलिस टीम के साथ गश्त के दौरान फुलासर छोटा गांव के चक एक केएचडी में एक खेत में लगे अफीम के 200 पौधे बरामद किए। इस पर खेत मालिक जीवणराम पुत्र प्रतापराम को गिरफ्तार किया गया।