
Power corporation
बीकानेर. बिजली का सपना संजोए बैठे जिले के उपभोक्ताओं को अगले साल मार्च तक कनेक्शन मिल जाएगा। विद्युत निगम ने 'हर घर बिजलीÓ योजना के तहत 39 हजार 399 घरों तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इनमें से अब तक करीब 23 हजार घरों तक बिजली पहुंचाई जा चुकी है। इनमें 12 हजार 171 उपभोक्ता बीपीएल और 11 हजार 765 उपभोक्ता एपीएल श्रेणी के हैं। शेष उपभोक्ताओं को जल्द ही बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे।
योजना के तहत एपीएल उपभोक्ताओं को पांच सौ रुपए में और बीपीएल श्रेणी के उपभोक्ताओं को नि:शुल्क कनेक्शन दिए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री सहज हर घर बिजली (सौभाग्य) योजना के तहत पहले जिले के 31 गांवों में पांच सौ रुपए में कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इसके तहत यह भी प्रावधान है कि उपभोक्त यदि एक साथ पांच सौ रुपए जमा नहीं करवा सकते तो यह राशि 10 किस्तों में भी जमा करवा सकते हैं। आर्थिक रूप से कमजोर उपभोक्ताओं को यह राहत दी जाएगी।
यहां फिर काम शुरू
जिले में दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत भी कनेक्शन दिए जा रहे हैं। इसके तहत जिले में कोलायत व बज्जू क्षेत्र में धीमी गति से काम चल रहा था, जिस पर पिछले दिनों डिस्कॉम एमडी नाराजगी जता चुके हैं। इसके बाद हरकत के आए विद्युत निगम के अधिकारियों ने मॉनिटरिंग शुरू की। अब कोलायत व बज्जू में खंभे लगाने, लाइनें खींचने का काम शुरू कर दिया गया है।
मिलेगी बिजली
योजना के तहत जरूतमंद उपभोक्ताओं को बिजली मुहैया कराई जा रही है। 'सहज हर घर बिजली' योजना का लाभ उपभोक्ता को मिल रहा है। नए साल में मार्च तक 39 हजार घरों तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य है।
कृष्णलाल घुघरवाल, अधीक्षण अभियंता, बीकानेर
जिला टेंट व्यवसायी संघ के चुनाव १ को
बीकानेर. बीकानेर जिला टेंट व्यवसायी संघ के चुनाव 1 सितम्बर को होंगे। चुनाव के लिए विनोद जोशी को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। अध्यक्ष विजय शंकर पंचारिया व सचिव मदन गोपाल पुरोहित ने बताया कि 16 से 21 अगस्त तक सुबह 11 बजे से शाम ५ बजे तक सदस्यता अभियान चलेगा। 22 अगस्त को मतदाता सूची प्रकाशन, 23 को आपत्तियां दर्ज एवं भूल सुधार करवाई जा सकेगी। 27 अगस्त को नामांकन लिए जाएंगे और जांच होगी। 28 अगस्त को अंतिम प्रत्याशी सूची का प्रकाशन और 1 सितम्बर को राजस्थान अकाउंटेंट्स एसोसिएशन राजीव मार्ग बीकानेर कार्यालय में मतदान होगा।
Published on:
19 Aug 2018 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
