13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शरद पूर्णिमा: पूनरासर में श्रद्धालुओं ने लगाई धोक

सवामणी का प्रसाद चढ़ाया

less than 1 minute read
Google source verification
punrasar hanuman temple

शरद पूर्णिमा: पूनरासर में श्रद्धालुओं ने लगाई धोक

श्रीडूंगरगढ़. पूनरासर के हनुमान मन्दिर में मंगलवार को आसोज माह का दो दिवसीय मेला शुरू हुआ। इसमें आस-पास के अलावा दूर-दराज से श्रद्धालु पैदल व वाहनों के जरिए पहुंच रहे हैं। यहां सुबह से शाम तक भक्तों की कतार लगी रही। इस मेले में दर्शन करवाने के लिए बेरिकेट लगाए गए है। मेले के पहले दिन बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं ने चूरमा, नारियल व पेड़े का भोग लगाया और मनौतियां मांगी। इसके अलावा काफी लागों ने सवामणी का प्रसाद भी चढ़ाया। यहां आने वाले लोगो का ठहराव धर्मशालाओं के अलावा गांव के कई घरों में किया गया है। अलसुबह से ही हाथों में पूजा की थाली लिए लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। मेले पर मन्दिर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया। वहीं कानून व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है। इस शरद पूर्णिमा मेले में बीकानेर, श्रीडूंगरगढ़, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर से भी बड़ी तादाद में भक्त पहुंच कर दर्शन कर रहे हैं। बुधवार को शरद पूर्णिमा पर भी लोगों की भीड़ रहेगी।

101 किलो खीर का आज लगेगा भोग
सूडसर. शरद पूर्णिमा पर दुलचासर गांव की गोगाणा रोही स्थित खेजड़ी वाले बालाजी के मंदिर पर दो दिवसीय कार्यक्रम बुधवार से शुरू होगा। खेजड़ी बालाजी आयोजन समिति के सदस्य पं. सुनील जाजड़ा ने बताया कि श्रीरामचरित मानस का सस्वर अखण्ड पाठ की शुरूआत होगी। 101 किलो खीर का प्रसाद बनाकर बालाजी को भोग लगाया जाएगा।