
मतदाता जागरुकता अभियानः मतदान के लिए लिया ‘महासंकल्प’
बीकानेर। मतदाता जागरुकता अभियान के तहत बुधवार को सुबह 11 बजे जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों मे लोगों ने मतदान के लिए ‘महासंकल्प’ लिया। मुख्य कार्यक्रम कलक्ट्रेट परिसर में हुआ, जहां जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. एन. के. गुप्ता ‘ ने शपथ’ दिलाई। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि इसमें कलक्ट्रेट, नगर निगम, नगर विकास न्यास, जिला परिषद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, स्कूल-काॅलेज स्टाफ, विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, पुलिस, एनएसएस, एनसीसी कैडेट्स सहित आमजन ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय के अलावा जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों में भी ‘महासंकल्प’ कार्यक्रम होंगे ।
इस दौरान ईवीएम-वीवीपेट का भी प्रदर्शन किया गया। दिव्यांग मतदाताओं में जागरुकता के लिए एम्बेसडर नियुक्त दिव्यांग मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरुकता बढ़ाने एवं इनकी शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विधानसभावार एम्बेडसर नियुक्त किए गए हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल.डी. पंवार ने बताया कि शिव कुमार तंवर को बीकानेर पूर्व, देवीलाल सोखल को बीकानेर पश्चिम, हुणताराम को लूणकरणसर, सुभाष प्रजापत को खाजूवाला, भोमाराम को नोख, हनुमानराम विश्नोई को कोलायत और खेताराम को डूंगरगढ़ विधानसभा के लिए एम्बेसडर नियुक्त किया गया है।
Published on:
24 Oct 2018 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
