scriptRahul Gandhi live update : मोदी ना राहुल देश को चला रहा किसान… | Rahul Gandhi live update | Patrika News

Rahul Gandhi live update : मोदी ना राहुल देश को चला रहा किसान…

locationबीकानेरPublished: Oct 10, 2018 05:26:01 pm

बीकानेर. राज्य सरकार ने किसानों की समस्या को नहीं समझा, इसका असर किसान इस बार के विधानसभा चुनाव में सरकार को दिखा देंगें। किसानों को ऋण मांफी के लिए बार बार हाथ जोडकर सरकार से अनुरोध करना पड़ा। लेकिन इस सरकार ने किसानों की एक ना सुनी। अब ये किसान ही राजस्थान की तस्वीर बदल कर दिखाएगें। ये बात शहर के मेडिकल कॉलेज मैदान में आयोजित संकल्प महारैली को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी ने कही। उन्होनें कहा कि ये देश ना तो मोदी ना राहुल चला रहे है, सिर्फ किसान चला रहे है।

Rahul Gandhi live news

Rahul Gandhi live update


बीकानेर. राज्य सरकार ने किसानों की समस्या को नहीं समझा, इसका असर किसान इस बार के विधानसभा चुनाव में सरकार को दिखा देंगें। किसानों को ऋण मांफी के लिए बार बार हाथ जोडकर सरकार से अनुरोध करना पड़ा। लेकिन इस सरकार ने किसानों की एक ना सुनी। अब ये किसान ही राजस्थान की तस्वीर बदल कर दिखाएगें। ये बात शहर के मेडिकल कॉलेज मैदान में आयोजित संकल्प महारैली को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी ने कही। उन्होनें कहा कि ये देश ना तो मोदी ना राहुल चला रहे है, सिर्फ किसान चला रहे है।
उन्होनें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने जनता को १५ लाख रूपये देने की बात थी, लेकिन अब तक उन्हें १० रूपये भी नहीं मिले है। उन्होनें कहा कि मोदी जी देश के नहीं अंबानी के चौकीदार है। उन्होनें अनिल अंबानी पर तंज कसके हुए कहा कि मोदीजी तो केवल गरीब की जगह अनिल अंबानी को फायदा पंहुचाने के लिए आए है। उन्होनें तीस हजार करोड़ रूपये का सीधा फायदा अनिल अंबानी को पहुंचाया है। राफेल मामले पर प्रधानमंत्री एवं अनिल अंबानी को घेरते हुए उन्होनें कहा कि अनिल अम्बानी ने जिंदगी में कभी भी हवाई जहाज नहीं बनाया। मोदी जी ने सीधे तौर पर अंबानी को फायदा देने के लिए जनता का पैसा उसकी जेब में डाला है। अपने सम्बोधन के बाद राहुल गांधी नाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो