
कला व संस्कृति से जुड़े और नाटक का मंचन करने वाले कलाकारों को आने वाले दिनों में एक और रंगमंच मिलेगा। इसको लेकर कवायद चल रही है। रंगकर्मियों की सुविधा के लिए रेलवे क्लब परिसर स्थित रेलवे प्रेक्षागृह का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसके बाद आम रंगमंच की तरह ही रेलवे प्रेक्षागृह में भी नाटकों का मंचन हो सकेगा।
प्रेक्षागृह रंगमंच को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा। इसमें साउंड और लाइट सिस्टम को विकसित किया जाएगा। नए सिरे से मंच का विस्तार किया जाएगा। इसके साथ ही एक स्पोर्टिंग मंच भी बनाया जाएगा। रेलवे क्लब और रेलवे विभाग के सहयोग से इसका जीर्णोद्धार किया जाएगा। इस पर आठ से दस लाख रुपए का खर्चा आ सकता है।
रंगकर्मियों से राय
रेलवे प्रेक्षागृह में मार्च तक नाटक का मंचन व अन्य सांस्कृतिक गतिविधियां शुरू हो सकती हैं। रेलवे इसके लिए रंगकर्मियों से राय और सुझाव ले रहा है। इसमें मुख्य तौर पर साउंड (आवाज) व लाइटिंग (रोशनी) की व्यवस्था पर पूरा ध्यान दिया जाएगा।
वर्तमान में इस प्रेक्षागृह में किसी भी कार्यक्रम के दौरान आवाज गूंजती है, इस समस्या से निजात मिलेगी। इसके प्रयास किए जाएंगे। साथ ही मंच की लम्बाई व चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। दर्शकों के बैठने की व्यवस्था के लिए भी नए सिरे बंदोबस्त किए जाएंगे।
मंच को विकसित
रेलवे क्लब में इन दिनों मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। इसी परिसर में रेलवे प्रेक्षागृह है, इसका विस्तार किया जाएगा। इसको रंगमंच के लिहाज से सुसज्जित किया जाएगा। मंच को विकसित किया जाएगा, ताकि रंगकर्मियों को इसका लाभ मिल सके। इसके प्रयास किए जा रहे हैं।
एनके शर्मा, वरिष्ठ मंडल रेल इंजीनियर, बीकानेर
अवध-असम एक्सप्रेस 1१ व हावड़ा 6 घंटे लेट
घने कोहरे के कारण रेल यातायात प्रभावित हो रहा है। मंगलवार को डिब्रूगढ़ (असम) से चलकर लालगढ़ आने वाली ट्रेन (अवध-असम) अपने निर्धारित समय सुबह 4:30 की बजाय अपराह्न 3:30 बजे बीकानेर पहुंची। वहीं वापसी में जाने वाली ट्रेन शाम 7:45 बजे की बजाय रात 9:4० बजे रवाना हुई। इसी तरह हावड़ा से चलकर बीकानेर आने वाली ट्रेन निर्धारित समय सुबह 8:45 बजे की बजाय छह घंटे देरी से दोपहर 2:14 बजे पहुंची।
Published on:
17 Jan 2018 09:53 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
