
उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में त्रुटियों से नाराज स्कूल
Rajasthan 5th Board Exam Time Table : बीकानेर। लोकसभा चुनावों को देखते हुए पांचवीं बोर्ड परीक्षा के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है। पूर्व में यह परीक्षा 15 अप्रेल से शुरू होने वाली थी, लेकिन इसी बीच लोकसभा चुनाव की घोषणा गई। अब शिक्षा विभागीय परीक्षाएं पंजीयक ने टाइम टेबल में संशोधन किया है।
अब यह परीक्षा 30 अप्रेल से शुरू होगी और 4 मई को समाप्त होगी। परीक्षा में प्रदेश के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के 14 लाख 60 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। प्रदेश में 18954 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। समय सारिणी के साथ ही समय में भी बदलाव किया गया है।
अब यह परीक्षा सुबह 8 बजे से 10.30 बजे तक होगी। यह समय गर्मी को देखते हुए किया गया है। पहले इसका समय 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक निर्धारित किया गया था।
यह रहेगा टाइम टेबल
तिथि------------विषय
30 अप्रेल------अंग्रेजी
1 मई---------हिंदी
2 मई--------गणित
3 मई ------पर्यावरण अध्ययन
4 मई------विशेष विषय संस्कृत,उर्दू एवं सिंधी
Published on:
20 Mar 2024 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
