
Rajasthan News : महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पूर्व में संविदा नियुक्ति नियमों के तहत संविदा पर नियुक्त किए गए सहायक अध्यापक लेवल प्रथम तथा द्वितीय के बारे में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जानकारी मांगी है।
संभागीय संयुक्त निदेशकों से उनके संभाग में पुन: हिंदी माध्यम में रूपांतरित महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूलों में संविदा पर लगाए गए शिक्षकों की जानकारी मांगी गई है। दरअसल, राजस्थान सिविल सेवा पदों पर संविदा नियम 2022 के तहत विभाग में वर्ष 2023 में सहायक अध्यापक लेवल प्रथम तथा लेवल द्वितीय में अंग्रेजी तथा गणित/विज्ञान के 10 हजार शिक्षकों को संविदा पर लगाया गया था।
हालांकि, इनमें से कुछ महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के पुन: हिंदी माध्यम में रूपांतरण हो जाने/निरस्त /संशोधन हो जाने के कारण, ऐसे चयनित/पदस्थापित संविदा कार्मिक जो पूर्व आवंटित विद्यालय में ही कार्यरत हों, उनकी सूचना निर्धारित प्रपत्र में तीन दिवस में मांगी गई है। ऐसे कार्मिकों के बारे में सरकार स्तर पर निर्णय लिया जाना है।
Published on:
22 Dec 2024 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
