16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस शहर को नया जिला बनाने की मांग, सदन से आई ये बड़ी खबर

Balotra as New District Proposal in Rajasthan : राजस्थान में नए जिले के निर्माण ( New District in Rajasthan ) की मांग लगातार उठती रही है। Barmer के बालोतरा ( Balotra ) को जिला बनाने की मांग उठने के बाद राजस्व मंत्री Harish Choudhary का बयान भी सामने आया है।

less than 1 minute read
Google source verification
district

राजस्थान के इस शहर को नया जिला बनाने की मांग, सदन से आई ये बड़ी खबर

बाड़मेर. राजस्थान में नए जिले के निर्माण ( New district in Rajasthan ) को लेकर एक बार फिर बड़ी खबर है। प्रदेश में नए जिले की मांग लगातार उठती रही है। बाड़मेर ( Barmer ) के बालोतरा ( balotra ) को जिला बनाने की मांग उठने के बाद राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का बयान भी सामने आया है।

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ( harish choudhary ) ने गुरुवार को विधानसभा ( rajasthan vidhan sabha ) में बताया नवीन जिलों के गठन और पुनर्गठन के लिए बनाई गई समिति की रिपोर्ट अभी तक पूरी प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि बालोतरा को जिला बनाने का प्रस्ताव अभी सरकार के पास विचाराधीन नहीं है।

इस दौरान उन्होंने विधानसभा में कहा कि हमारी सरकार आगामी 5 वर्षों में जनघोषणा से जुड़े सभी वादे पूरे करेगी। उन्होंने बताया कि बालोतरा में उपखंड कार्यालय खोलने पर सरकार प्रशासनिक और वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता पर विचार करेगी।

राज्य सरकार के एक्टिव कंसीडरेशन में नहीं

उन्होंने बताया कि वर्तमान में नवीन जिला बनाने का प्रस्ताव राज्य सरकार के एक्टिव कंसीडरेशन में नहीं है। नया जिला बनाने का प्रस्ताव वर्तमान में राज्य सरकार ( Rajasthan Government ) के पास विचाराधीन नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक आवश्यकता व वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर सही निर्णय लिया जाएगा।

रिपोर्ट आने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने ये भी बताया कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि समिति की रिपोर्ट और गुणावगुणन के आधार पर राजस्थान में नए जिलों के निर्माण पर फैसला किया जाएगा।

राजस्थान से जुडी अन्य खबरों के लिए यहां Click करें..