बीकानेर

राजस्थान के शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश, अधिकारियों-कर्मचारियों के अवकाश पर लगाई रोक

Rajasthan News : राजस्थान का शिक्षा विभाग झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद सख्त हो गया है। शिक्षा विभाग ने अपने सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों के अवकाश पर आगामी आदेश तक रोक लगा दी है। साथ ही बिना सूचना के मुख्यालय भी नहीं छोड़ सकेंगे।

2 min read
फाइल फोटो पत्रिका

Rajasthan News : राजस्थान के शिक्षा विभाग ने झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद सख्त हो गया है। शिक्षा विभाग ने अपने सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों के अवकाश पर आगामी आदेश तक रोक लगाई गई है। इस संबंध में शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने रविवार रात आदेश जारी किए।

ये भी पढ़ें

राजस्थान के शिक्षा विभाग का आया अचानक बड़ा आदेश, जयपुर में 700 शिक्षकों के पदस्थापन पर लगाई रोक

शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने जारी किया आदेश

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने अपने आदेश में कहा गया है कि मानसून को देखते हुए विदयार्थियों एवं कर्मचारियों की सुरक्षा, प्राथमिक चिकित्सा एवं स्कूल भवनों के सर्वे को देखते हुए सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों के आगामी आदेश तक अवकाश पर रोक लगा दी गई है। साथ ही बिना सूचना के मुख्यालय भी नहीं छोड़ सकेंगे।

प्रदेश के सभी स्कूलों का सर्वेक्षण शुरू

राजस्थान के सभी स्कूलों का जिलाधिकारियों की निगरानी में सर्वेक्षण किया जा रहा है। स्कूल भवनों की पूरी तरह जांच की जाएगी और जो भवन जर्जर पाए जाएंगे उन्हें तत्काल बंद कर दिया जाएगा। इसके लिए संबंधित प्रदेश के जिलाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।

जर्जर भवन होंगे जमींदोज

सर्वेक्षण में चिन्हित जर्जर भवनों पर लाल रंग का निशान लगाया जाएगा। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उन स्थानों पर कंटेनर कक्षाओं की स्थापना की जाएगी।

30 जुलाई तक रिपोर्ट और जीआईएस टैगिंग

शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने सभी पीईईओ को 30 जुलाई तक विद्यालयों के प्रत्येक कक्ष की भौतिक रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही जर्जर भवनों की निगरानी के लिए जीआईएस टैगिंग आधारित मोबाइल ऐप तैयार करने के आदेश दिए गए हैं। यह ऐप भवनों की स्थिति पर लगातार निगरानी रखेगा।

राजस्थान के कई जिलों के स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रो में रहेगी छुट्टी

राजस्थान में भारी बारिश के चलते कई जिलों के स्कूलों व आंगनबाड़ी में 2 अगस्त तक अवकाश का आदेश जारी किया गया है। इनमें झालावाड़ में 28 जुलाई से 2 अगस्त तक, कोटा, भीलवाड़ा, टोंक, बांसवाड़ा, बारां और डूंगरपुर में 28-29 जुलाई तक स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। धौलपुर में 28 से 30 जुलाई और अजमेर में 28 जुलाई को छुट्टी घोषित क‍िया गया है। भारी बार‍िश को देखते हुए अलग-अलग जिलों के ज‍िला कलेक्‍टर ने ये आदेश जारी क‍िए है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan News : ‘अगस्त में भेजेंगे निकाय चुनाव का प्रस्ताव’, मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने कहा- राज्य निर्वाचन आयोग का होगा अंतिम निर्णय

Published on:
28 Jul 2025 08:40 am
Also Read
View All

अगली खबर