25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: राजस्थान में चुनाव से पहले टिकिट वितरण पर ‘संग्राम’, पुलिस गुमटियां गिराईं- बेरिकेड्स तोड़े-टायर जलाए, लाठीचार्ज

Rajasthan Assembly Election 2018

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Election 2018: Bikaner politics on Fire, workers protest

बीकानेर।
कांग्रेस की ओर से Rajasthan Assembly Election 2018 बीकानेर शहर की पूर्व और पश्चिम विधानसभा सीट पर बार-बार प्रत्याशी बदलने से दावेदारों के समर्थकों में रविवार रात आक्रोश भड़क गया। रात करीब 9 बजे कांग्रेस ने चौथी सूची जारी कर यशपाल की पूर्व से टिकट काटकर वापस कन्हैयालाल झंवर को प्रत्याशी घोषित कर दिया। इस पर जस्सूसर गेट पर जुटे गहलोत समर्थकों का आक्रोश बढ़ गया और उन्होंने टायर व यातायात नियंत्रण बेरीकेड्स जला दिए। पुलिस की गुमटियां गिरा दी और दुकानों के आगे लगे शाइन बोर्ड को भी नुकसान पहुंचाया।हंगामे की सूचना पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल ने लाठियां भांजकर गहलोत की टिकट काटने पर विरोध कर रहे समर्थकों को खदेड़ा।

डूडी ने दी थी चुनाव नहीं लड़ने की चेतावनी

बीकानेर पूर्व से यशपाल गहलोत को टिकिट दिए जाने का नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने पुरज़ोर तरीके से विरोध किया था। उन्होंने साफ़ चेतावनी दे डाली थी कि यदि कन्हैयालाल झंवर को टिकट नहीं दिया गया तो वे नोखा से चुनाव नहीं लड़ेंगें।

दरअसल,बीकानेर पूर्व से नोखा के कन्‍हैयालाल झंवर को कांग्रेस से टिकट दी गई थी लेकिन झंवर की टिकट काटकर यशपाल गहलोत को टिकट दे दी गई। यशपाल गहलोत को पहले बीकानेर पश्चिम से बीडी कल्‍ला की टिकट काटकर दी गई थी। अब बीडी कल्‍ला को पश्चिम की टिकट दी गई है।

इसके विरोध में नोखा से कांग्रेस प्रत्‍याशी रामेश्‍वर डूडी ने कहा कि अगर कन्‍हैयालाल झंवर को वापिस टिकट नहीं दी गई तो वह चुनाव नहीं लडेंगे। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ जो सभी सोशल नेटवर्क पर जोरों से चल रहा है।